Asia Cup 2025 Indian Team: 9 सितंबर से एशिया कप T20 2025 की शुरुआत होगी। इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। मंगलवार दोपहर चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने टीम का ऐलान किया।
Read More: Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर बड़ा दावा, केदार जाधव बोले- “यह मुकाबला नहीं होगा”
टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में सौंप दी गई हैं। वहीं स्टार प्लेयर शुभमन गिल को वाइस कैप्टन बनाया गया।
India squad for asia cup 2025.
Indian team kesi lgi??? pic.twitter.com/zVhJq4hInT— Deepak Simple (@deepaksimple15) August 20, 2025
भारत करेगा मेजबानी…
एशिया कप की मेजबानी इस बार भारत करेगा, लेकिन पाकिस्तान के भारत में खेलने से इंकार करने के बाद टूर्नामेंट UAE में 9 सितंबर से आयोजित होगा। जिसमें पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलेगा।
Team India squad for the Asia Cup 2025
Surya Kumar Yadav (C),Shubman Gill, Abhishek Sharma, Tilak Varma,Hardik Pandya,Shivam Dube,Axar Patel,Jitesh Sharma (WK),Jasprit Bumrah,Arshdeep Singh,Varun Chakaravarthy, KuldeepYadav, Sanju Samson,Harshit Rana,Rinku singh@BCCI pic.twitter.com/sbwC8LCZEj
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) August 19, 2025
टीम सिलेक्शन की खास बातें…
गिल को बनाया गया उपकप्तान…
सिलेक्शन से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शुभमन गिल की जगह पक्की नहीं है। हालांकि उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें उपकप्तान बनाया गया। IPL 2024 में उन्होंने 650 रन बनाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 754 रन जड़े थे।
बुमराह की वापसी…
जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी टी-20 मुकाबला 2024 टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था।
सिराज और सुंदर बाहर…
टीम में मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली। हालांकि यशस्वी जायसवाल और सुंदर रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किए गए हैं। श्रेयस अय्यर की उम्मीद के बावजूद उन्हें भी मौका नहीं मिला।
🚨 A look at #TeamIndia‘s squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
एशिया कप 2025 के लिए भारत की मुख्य टीम…
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
भारत-पाकिस्तान के 3 मुकाबले संभव….
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हो सकते हैं।
1. पहला मैच 14 सितंबर को दुबई में होगा।
2. दूसरा मैच 21 सितंबर (सुपर-4 राउंड) में हो सकता है।
3. तीसरा मैच 28 सितंबर (फाइनल) में संभव है, अगर दोनों टीमें पहुंचती हैं।
भारत का ग्रुप-ए में स्थान…
भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। इसमें पाकिस्तान, UAE और ओमान की टीमें भी शामिल हैं।
भारत के मैच:-
1. 10 सितंबर – UAE से
2. 14 सितंबर – पाकिस्तान से
3. 19 सितंबर – ओमान से
भारत-पाक मैचों पर विवाद…
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर विवाद बढ़ा है। पाकिस्तान ने हाल ही में बिहार के राजगीर में हो रहे हॉकी एशिया कप से हटने का फैसला किया। इस मुद्दे को संसद में भी उठाया गया था। पूर्व क्रिकेटर्स की भारतीय टीम ने भी WCL टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था।
इसके पहले हरभजन सिंह का बयान आया था सामने…
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह कहा कि – “खून और पानी एक साथ हीं बह सकते। हम उनको इतनी अहमियत क्यों देते हैं?…”

हरभजन ने आगे कहा कि-
“टीम को समझना होगा कि क्या जरूरी है और क्या नहीं। हमारे बॉर्डर पर जो सैनिक खड़े रहते हैं, जिनके परिवार उन्हें महीनों तक नहीं देख पाते, कभी-कभी वे देश के लिए अपनी जान तक दे देते हैं और वापस नहीं आते , उनका बलिदान हमारे लिए बहुत बड़ा है। इसके मुकाबले में एक क्रिकेट मैच न खेलना बहुत छोटी बात है।”
भारत के पास एशिया कप की सबसे ज्यादा ट्रॉफी…
सन 1984 में एशिया कप की शुरुआत हुई थी। यह टूर्नामेंट अब तक 16 बार खेला जा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा एशिया कप की ट्रॉफी भारत ने अपने नाम की है, इसके बाद श्रीलंका ट्रॉफी जीतने में दूसरे नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान तीसरे नंबर पर भारत ने एशिया कप में 8 बार जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की और श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती वहीं पाकिस्तान ने महज 2 बार ही एशिया कप की ट्रॉफी जीती है।
