IND vs PAK Asia Cup 2025: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को एशिया कप 2025 के मैचों के वेन्यू का ऐलान किया। टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है।
Read More: India vs England Test 2025: द ओवल में रोमांचक मुकाबला, इंग्लैंड को मिला 374 रन का टारगेट…
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं और सुपर -4 में भी इनका आमना – सामना हो सकता है।
14 सितंबर को दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला..
भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं और सुपर-4 में भी इनका आमना-सामना हो सकता है।

भारत ग्रुप स्टेज में 10 सितंबर को UAE, 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा। भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE एक ही ग्रुप में हैं।
सुपर-4 और फाइनल की संभावनाएं…
अगर भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर-4 में पहुंचते हैं, तो उनका दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को हो सकता है। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। यदि दोनों टीमें टॉप पर रहीं तो फाइनल में भी भिड़ंत संभव है।
पिछला एशिया कप पाकिस्तान ने होस्ट किया था…
2023 में एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में हुआ था, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से वहां नहीं खेला। भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे, और भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।
भारत-पाक रिश्तों में तनाव…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा। इसी कारण टूर्नामेंट को UAE में कराया जा रहा है।

भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार जीता एशिया कप…
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक यह 16 बार खेला जा चुका है। भारत ने इसे 8 बार, श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार जीता है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने UAE में खेले थे मैच…
फरवरी-मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू UAE में आयोजित हुए थे। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।
2023 में वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी पाक टीम…
पाकिस्तान की टीम 2023 वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी और अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को भारत-पाक मैच खेला गया। भारत ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीता था।

2008 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज बंद…
2008 मुंबई हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई। दोनों टीमें अब सिर्फ ICC और ACC टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने आती हैं।
टीम इंडिया ने 2008 में पाकिस्तान का आखिरी दौरा किया था, जहां भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी। वहीं, पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।
