ASI ने बेटी को ढूंढने मां से लिए 20,000 रिश्वत
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ASI ने 20 हजार रुपए की रिश्वत ली है। वो इस लिए क्योंकि एक महिला की नाबालिग बेटी पिछले 4 महीनों से लापता है। वह थाने के चक्कर काट रही थी, लेकिन जांच में पता चला कि उसकी बेटी राजस्थान में है जिसे खोजकर लाने के एवज में ASI हेमंत पाटले ने पैसे की डिमांड की।
बेटी के ढूंढने की कीमत 20 हजार रु
ASI अपने साथ 3 पुलिसकर्मियों के राजस्थान जाने और उसमें पैसे खर्च होने की बात कह रहा है। इसी दौरान रिश्वत के पैसे लेने के लिए ASI महिला को थाने के कमरे में बुलाता है। लेकिन महिला के साथ आ रहे उसके बेटे को वहां से भगा देता है। इसलिए पैसे लेने की घटना कैमरे में कैद नहीं हो सकी। वीडियो में पैसे की डिमांड करने के आधार पर SSP रजनेश सिंह ने ASI को सस्पेंड कर दिया है।
चार महीने से थाने के चक्कर काट रही मां
कोटा क्षेत्र में रहने वाली महिला की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी पिछले चार महीने से लापता है। महिला ने बेटी की तलाश की, पर वह नहीं मिली। जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस की जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की राजस्थान में है।
राजस्थान जाने पैसों की डिमांड की
इस दौरान महिला ने अपनी बेटी को खोजकर लाने के लिए कहा, तब ASI हेमंत पाटले ने राजस्थान जाने के लिए खर्च लगने की बात कहते हुए कहा कि, उतना दूर जाकर उसे ढूंढना पड़ेगा। मैं अकेले नहीं जाऊंगा, मेरे साथ तीन और पुलिसकर्मी जाएंगे। वहां रहने खाने के लिए वह पैसे लगेंगे, और फिर पैसे की डिमांड की।
SSP ने ASI को किया सस्पेंड
वायरल वीडियो को SSP रजनेश सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने महिला से पैसे लेने वाले ASI हेमंत पाटले को सस्पेंड कर दिया है। SSP सिंह ने कहा कि ASI ने पुलिस रेग्युलेशन की सेवा शर्तों का उल्लंघन किया है। जिसके चलते यह कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस लाइन भेज दिया है।
Read more :- Kailash Mansarovar Yatra 2025 : 5 साल बाद खुल रहा है स्वर्ग का द्वार! 2025 में सिर्फ 250 को मिलेगी एंट्री
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- Nation Mirror Exclusive: ग्राउंड जीरो पर पहुंचा Nation Mirror
