Rajasthan News : राजस्थान के जयपुर के बाइस गोदाम महात्मा ज्योतिबा राव फुले सर्किल पर देने के बाद मीडिया से बातचीत की उन्होंने कहा, भजनलाल शर्मा सरकार पर निशाना साधा है कहा , कि राजस्थान में सरकार है क्या, घोषणाएं करके भूल जाते है और अब तक दो बजट पेश कर चुके है लेकिन काम शुरू नही हो पाया है
गहलोत सरकार में जो काम हुए थे सड़क, बिल्डिंग के हो वह काम अभी तक पूरे नही हुए है सरकार खाली घोषणा करती है काम कुछ नही करती है
read more :ED Raid : दिल्ली-यूपी समेत 10 राज्यों में ED ने छापामारा
Rajasthan News : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार पर कसा तंज
अशोक गहलोत ने कहा, कि सरकार किसी की भी हो योजनाएं सरकार की होती है उनको पूरा क्यो नही कर पा रहे है
गहलोत ने कहा- राजनीतिक दलों के भीतर कौन सा वादा किससे किया है, किस रूप में किया है, यह किसी को मालूम होता नहीं है। बातें चलती रहती हैं, पार्टी हाई कमान पर विश्वास सबका है। सभी राज्यों के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हों मुख्यमंत्री हों, उनका हाईकमान पर पूरा विश्वास रहता है। कांग्रेस की बहुत बड़ी खासियत है। फिर भी मीडिया में बातें चलती रहती है, होता कुछ और है बताया कुछ और जाता है।
