Ashim Fight With Rubina: बिग बॉस 13 से पहचान बनाने वाले और खतरों के खिलाड़ी 14 के फेमस कंटेस्टेंट आसिम रियाज अक्सर अपनी झगड़े की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं, इन दिनो वों टीवी रियलिटी शो बैटलग्राउंड आसिम रियाज एक गैंग लीडर के रूप में नजर आ रहें है, इसी बीच आसिम का रुबीना दिलैक का जोरदार झगड़ा हुआ। जिसके बाद वो एक बार फिर विवादों में घिर गए है। जिसके बात से खबर आ रही है, कि आसिम को इस शो से बाहर निकाल दिया गया है।
Read More: Dharmendra Hospital Video: धर्मेंद्र हुए हॉस्पिटलाइज? वीडियो वायरल…
शुरुआत में उनकी लड़ाई रजत दलाल से हुई थी, जिसकी वीडियो भी जमकर वायरल हुई थी।
Ashim Fight With Rubina: क्या है झगड़े की वजह…
आपको बता दें कि, 16 अप्रैल को शूटिंग के दौरान आसिम रियाज की रुबीना दिलैक से जोरदार तकरार हुई दरअसल आसिम रियाज की अभिषेक मल्हान से बहस हो रही थी, तभी रुबीना मामला सुलझाने सामने आई। लेकिन फिर रुबीना से ही बहस होने लगी। और झगड़ा इतना बढ़ गया कि आसिम ने रुबीना को अपशब्द कहें और उनकी बेज्जती की। और फिर धीरे – धीरे झगड़ा बढ़ता गया, जिसकी वजह से शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी और सभी गुस्से में अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले गए।
रुबीना का बयान…
लड़ाई के बाद आसिम की शो से बाहर निकालने की खबरे तेज हो गई है, ऐसे में रुबीना का बयान सामने आया है, उन्होंने इस मामले ने कहा कि- “सब ठीक है।” वहीं अभिषेक की टीम ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है। ऐसे में रुबीना का एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है, जिसमें लिखा है, कि- ‘वह एक रानी है, लेकिन उसके मुकुट के नीचे हमेशा एक मनोरोग का स्पर्श रहता है। उसका परीक्षण मत करो।’

खतरो के खिलाड़ी 14 से भी निकाले गए थे आसिम…
साल 2024 में आसिम रियाज खतरों के खिलाड़ी 14 के मजबूत कंटेस्टेंट थे, लेकिन उसमें भी आए दिन आसिम के झगड़े की खबर सामने आती रहती थी। एक बार आसिम का को-कंटेस्टेंट शालीन भानोट और अभिषेक कुमार से काफी झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। ऐसे में झगड़े को रोकने के लिए शो के होस्ट रोहित शेट्टी पहुंचे लेकिन आसिम उन्हीं से लड़ पड़े। उनके बुरे बर्ताव की वजह से उन्हें शो से निकाल दिया गया था।
Ashim Fight With Rubina: March में आसिम की लड़ाई रजत से हुई थी…
शो के शुरु होने से पहले रजत दलाल के साथ आसिम की जोरदार टक्कर हुई थी जिसमें रुबीना भी मौजूद थी। जब देखो आसिम अपने अग्रेशन के चलते भिड़ते नजर आते रहते है, अब दोनों की लड़ाई का एक वीडियों जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि, दोनों प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक साथ दिखे थे, और अचानक दोनों की किसी बात पर बहस हुई, और दोनों हाथापाई पर उतर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है।
रुबीना दिलैक रिएक्शन..
दोनों की फाइट देख कर रुबीना का रिएक्शन उनको देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे रुबीना कह रहीं हो कि तुम दोनों बहस करो चाहे लड़ो मुझे क्या…

वीडियो वायरल में कर रहें फाइट..
वायरल वीडियो में दोनों एक – दूसरे से गाली गलौच करते नजर आ रहें हैं। और हाथापाई पर भी उतर आए वहीं रुबीना भी मौजूद थी जो कि आसिम और रजत के बीच बैठी होती हैं, बहस शुरु होते ही वो फौरन उठ गई और उनकी तरफ देखा लेकिन उन्होंने न कोई प्रतिक्रिया दी न झगड़ा रोकने की कोशिश की। फिर लड़ाई इतनी बढ़ गई की दोनों को रोकने के लिए भारत के फेमस पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन बीच में आकर लड़ाई रोकने की कोशिश करते नजर आ रहें हैं।
यह वीडियो अमेजन-एमएक्स प्लेयर पर ‘बैटलग्राउंड’ नाम के शो के एक इवेंट का है।
दोनों में अग्रेशन..
रजत और आसिम दोनो ही काफी गुस्से वाले है, और अक्सर ये दोनों को आपा खोते देखा गया है, दोनों किसी न किसी से भिड़ते ही रहते हैं, इसके पहले आसिम रियाज ‘खतरों के खिलाड़ी’ में रोहित शेट्टी के साथ भी बदतमीजी करते दिखे थे। तो वहीं रजत दिग्विजय राठी के साथ भिड़ते दिखे थे।

