
Asharam Bapu: नाबालिग और महिला से रेप केस में सजा काट रहा आसाराम जमानत मिलने के बाद इंदौर पहुंचा है। यहां कोर्ट द्वारा दी गई जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर वह प्रवचन कर रहा है। समर्थकों से मिल रहा है और खुलकर बातचीत कर रहा है।
जमानत पर आशाराम दे रहा प्रवचन
आसाराम बापू का प्रवचन सुनने के लिए उसके आश्रम में एक हजार से ज्यादा लोग जुट रहे हैं। इससे पहले पालनपुर आश्रम का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह सामूहिक रूप से भक्तों से मुलाकात करता नजर आया था। आसाराम को इन शर्तों पर जमानत मिली है कि वह प्रवचन नहीं करेगा।
जमानत के नियमों का उल्लघन
आरोप है कि कोर्ट से मिली जमानत की शर्तों का उन्होंने उल्लंघन किया है. यही नहीं वे आश्रम में प्रवचन भी कर रहे हैं. उनके प्रवचन को सुनने के लिए समर्थकों की भीड़ आश्रम में पहुंच रही है. आश्रम में एंट्री से पहले सेवादार लोगों से मोबाइल और स्मार्ट वॉच जमा करवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक हजार से अधिक समर्थक उनका प्रवचन सुनने आश्रम पहुंचे हैं.
Asharam Bapu:- प्रवचन का वीडियो आया सामने
इंदौर के जिस आश्रम में प्रवचन देने का वीडियो सामने आया है.
यह वही आश्रम है, जहां से आसाराम बापू की गिरफ्तारी हुई थी.
कोर्ट द्वारा आसाराम बापू को किसी से मिलने और प्रवचन करने पर प्रतिबंध लगाया था.
वहीं, अब यह वीडियो सामने आने के बाद…
उन पर कोर्ट के नियमों का उल्घंन करने का आरोप लग रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद ऐसा दावा किया जा रहा कि आसाराम अपने आश्रम में प्रवचन दे रहे हैं.
