Reporter: सत्यनारायण बैरागी
भानपुरा। स्थानीय दिगम्बर जैन सरावगी समाज के वरिष्ठ श्रावक पदम सेठी कि धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला सेठी ने दस लक्षण पर्युषण पर्व पर दस दिवसीय उपवास कि उत्क्रष्ट तपस्या कि व साथ ही चोसठ ऋध्धी उपवास भी किया तपस्या पुर्ण होने पर 19 सितम्बर को सरावगी दिगम्बर जैन मंदिर से तपस्वी श्रीमती शकुंतला सेठी का भव्य वरघोडा व भगवान कि रथयात्रा सकल जैन समाज व सेकडो समाज जनों कि उपस्थिति में नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई रथयात्रा व वरघोड़े का समापन दिगम्बर सरावगी जैन मंदिर पर हुआ जहां तपस्वी व उनके परिजन द्वारा भगवान का अभिषेक व पुजन किया गया जुलूस के मार्ग पर स्थान स्थान पर तपस्वी का बहुमान किया गया समापन पर प्रेमग्रंथ गार्डन पर स्वामी वात्सल्य पदम सेठी,विपीन सेठी नितीन सेठी परिवार द्वारा किया गया व साथ ही बहुमान समारोह भी रखा गया दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप द्वारा अभिनंदन पत्र व शाल श्रीफल भेंटकर तपस्वी श्रीमती शकुंतला सेठी का बहुमान किया,साथ ही जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप भानपुरा,प्रेस क्लब भानपुरा,बीस पंथी दिगम्बर जैन समाज,जेन श्वेताम्बर श्री संघ, दिगम्बर जैन महिला मण्डल सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं गणमान्य नागरिकों ने तपस्वी का बहुमान किया व उनके तप कि अनुमोदना कि इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष शिव विनोद भानपिया,जनपद अध्यक्ष विजय पाटीदार जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव अनिल नाहर दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष शांतीलाल दलाल,सुरेश जैन,कोमल कोरिया, महावीर ठाई, हेमंत जैन,सुरजमल हरसोला, धर्मेन्द्र ठोरा,कोमल सामरिया,जैन श्वेताम्बर श्री संघ अध्यक्ष अशोक गोखरू प्रेस क्लब अध्यक्ष हरिकृष्ण मरमट,,,डा पारस नाहर,अनिल बाफना,सनातन धर्म मण्डल अध्यक्ष भुपेंद्र सोनी वरिष्ठ पत्रकार लालचंद रुद्रवाल,डा आनंद जैन,अजय मोदी,महावीर सेठी, रविन्द्र हरसोला,पराग टोंग्या,सहित सेकडो गणमान्य जन उपस्थित थे पदम सेठी ने सभी का आभार माना