Aryan Khan Directorial Debut: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहें है। आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘बेड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक सामने आया है। उन्होंने रोमांटिक अंदाज को अचानक वायलेंट बना दिया और कहा – “थोड़ा ज्यादा हो गया न, आदत डाल लो। क्योंकि मेरा शो भी थोड़ा ज्यादा है।”
Read More: Elvish Yadav House Firing: बिग बॉस OTT के विनर के घर 24 राउंड फायरिंग!
मोहब्बतें के सीन से हुई शुरुआत…
फर्स्ट लुक की शुरुआत आर्यन खान बिल्कुल अपने पिता शाहरुख के अंदाज में करते हैं, इसमें वो मोहब्बतें फिल्म के आइकॉनिक वायलन सीन को रीक्रिएट करते हुए, उन्होंने डायलॉग की शुरुआत रोमांटिक अंदाज में की, लेकिन बीच में ही अचानक स्वर बदल दिया और रोमैंटिक से वॉयलेंट हो गया।

मोहब्बते मूवी के डायलाग कुछ इस बदला- ‘एक लड़की थी, दीवानी सी, एक लड़के पर वो मरती थी, नजरें झुकाकर, शरमा कर, गलियों से गुजरती थी’। इस रोमांटिक डायलॉग के बीच में अचानक आर्यन कहते हैं, ‘और अचानक एक ट्रक आया, उसे कुचलकर चला गया। थोड़ा ज्यादा हो गया न, आदत डाल लो। क्योंकि मेरा शो भी..थोड़ा ज्यादा है।’
आर्यन ने बताया…
“शो बॉलीवुड के बारें में है, जिसे आपने सालो से प्यार भी किया और वॉर भी किया। मैं भी वही करुंगा। बहुत सारा प्यार और तोड़ा वॉर… क्योकि पिक्चर तो सालो से बाकी है लेकिन शो अब शुरु होगा।”
एक्सप्रेशन और अंदाज दोनों किंग खान की कॉपी…
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के फर्स्ट लुक में आर्यन के द्वारा मोहब्बतें फिल्म के आइकॉनिक वायलन सीन रीक्रिएट किया और उस मूवी का आइकॉनिक डायलाग भी बोला, जिसे देख दर्शन आर्यन की उनके पिता और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान से कर रहें हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स ने फर्स्ट लुक कुछ इस तरह दिए रिएक्शन…
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के फर्स्ट लुक को आर्यन ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है, जिसे देख लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए एक ने लिखा कि -‘Oh man! This looks so different! 🔥’,एक ने लिखा कि- ‘Love this for srk and his family 🧿 ❤️’, एक ने लिखा कि- ‘The expression + voice, SRK 2.0’, एक ने लिखा कि- ‘the way Aryan speaks truly reflects his genes 😍😎😎’, एक ने लिखा कि- ‘the SRK genes are coming through and how! i legit felt it was SRK speaking at first. super excited for the series! 💗🤞🏼’।

शाहरुख और गौरी ने किया आर्यन की सीरीज का सपोर्ट…
नेटफ्लिक्स के साथ-साथ शाहरुख खान और गौरी खान ने भी बेटे आर्यन खान को सपोर्ट करते हुए उनकी सीरीज Beds of Bollywood का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
20 अगस्त को आएगा प्रिव्यू…
यह सीरीज आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू के रूप में सामने आ रही है। शो का प्रिव्यू 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
स्टारकास्ट…
सीरीज में लक्ष्य, बॉबी देओल, मनोज पहवा, गौतमी कपूर और राघव जुयाल जैसे नामी कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं।
