Contents
ऑटोवालों का होगा 10 लाख का बीमा, बेटी की शादी पर मिलेंगे 1-1 लाख
DELHI NEWS:दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक हलचल जोर पकड़ चुकी है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के ऑटोवालों के लिए 10 लाख का बीमा कराया जाएगा. साथ ही बेटी की शादी पर एक लाख रुपये की मदद भी की जाएगी.
DELHI NEWS:केजरीवाल का बड़ा एलान
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक हलचल जोर पकड़ चुकी है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के ऑटोवालों के लिए 10 लाख का जीवन बीमा कराया जाएगा. साथ ही बेटी की शादी पर एक लाख रुपये की मदद भी की जाएगी.
DELHI NEWS:ऑटोवालों का 10 लाख का बीमा
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने ऑटो वाले का नमक खाया है. मैं आज इनके लिए पांच बड़ी घोषणाएं कर रहा हूं.”उन्होंने कहा, “दिल्ली में हमारी सरकार बनने पर ऑटो वालों की बेटी की शादी में सरकार एक लाख देगी. साथ ही साल में 2 बार होली और दीवाली पर वर्दी के लिए उन्हें 2500 रुपये अलग से दिए जाएंगे. इसके अलावा इनके बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.”ऑटोवाले के लिए वर्दी के खर्चे का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ऑटोवाले के लिए वर्दी पहनना अनिवार्य होता है. उनके लिए वर्दी बनवाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए साल में 2 बार पर सरकार की ओर से वर्दी बनवाने के लिए 2500-2500 रुपये दिए जाएंगे.