10 दिन में दूसरी घटना
Army truck falls : सिक्किम के पाकयोंग जिले में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में सेना के चार जवानों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के जुलुक जाते समय यह हादसा हुआ। तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक जवान ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
मृतकों में मध्य प्रदेश के कांस्टेबल प्रदीप पटेल, इंफाल के सीएफएन डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापांडी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव सेना को सौंप दिए गए हैं।
सेना का ट्रक 800 फीट गहरी खाई में गिरा
अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में 27 अगस्त को सेना का एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया था। जिसमें सेना के 3 जवान शहीद हो गए और 4 लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान हवलदार नख्त सिंह, नायक मुकेश कुमार और ग्रेनेडियर आशीष के रूप में हुई है। सेना की पूर्वी कमान ने जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
Army truck falls
