डॉग स्क्वॉड के साथ रेलवे ट्रैक पर सघन सर्चिंग
Archana Tiwari Missing Case: भोपाल की अर्चना तिवारी के लापता होने के मामले में पुलिस ने अब सर्चिंग ऑपरेशन तेज़ कर दिया है। शनिवार को इटारसी से कटनी के बीच रेलवे ट्रैक की सघन जांच की गई। पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वॉड भी तलाशी अभियान में शामिल रहा। इससे पहले 14 अगस्त को भोपाल से इटारसी के बीच ट्रैक पर सर्चिंग की गई थी।
जंगलों में भी चल रही है तलाश
इस बार सर्च ऑपरेशन केवल रेलवे ट्रैक तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ट्रैक से लगे जंगलों में भी तलाशी ली जा रही है। पुलिस को शक है कि कहीं कोई सुराग इन इलाकों में छुपा न हो। लगातार बढ़ते दिनों के साथ मामले की गंभीरता भी बढ़ रही है, और पुलिस अब हर एंगल से जांच कर रही है।
मोबाइल की आखिरी लोकेशन से मिला सुराग
पुलिस को अर्चना तिवारी के मोबाइल की आखिरी लोकेशन इटारसी स्टेशन पर मिली थी। इसके बाद से ही वह गायब हैं। इसी कारण इटारसी से लेकर कटनी तक का क्षेत्र जांच के दायरे में है। यह लोकेशन पुलिस के लिए अहम सुराग बन चुकी है, जिसके आधार पर तलाशी का दायरा तय किया जा रहा है।

कॉलेज स्टाफ से भी होगी पूछताछ
Archana Tiwari Missing Case: अब तक पुलिस ने हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं से पूछताछ की है। आने वाले दिनों में अर्चना तिवारी के कलीग्स और कॉलेज स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस का मानना है कि किसी के बयान से इस गुमशुदगी की गुत्थी सुलझ सकती है। अर्चना इंदौर से रक्षाबंधन के मौके पर कटनी के लिए निकली थीं, लेकिन बीच रास्ते से ही लापता हो गईं।
Read more: भिलाई स्टील प्लांट के डस्ट कैचर यूनिट में जोरदार धमाका, जाने कितना हुआ नुकसान
