Archana Tiwari: कटनी की ‘लापता लेडी’ अर्चना तिवारी की तलाश पूरे देश में जारी, GRP ने छेड़ी ऑल इंडिया सर्च ऑपरेशन
Archana Tiwari: कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी, जो सिविल जज की तैयारी कर रही थी, 11 दिनों से लापता है। 7 अगस्त को वह इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच बी3 में सवार हुई थी, लेकिन 8 अगस्त को जब ट्रेन कटनी साउथ स्टेशन पहुंची, तो वह कोच में नहीं मिली। सीट पर सिर्फ उसका बैग मिला, जिसमें राखी, रूमाल और बच्चों के लिए गिफ्ट थे। उसका मोबाइल भी बंद था।

Archana Tiwari: जंगल और खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया है
परिजनों ने जब स्टेशन पर अर्चना को नहीं पाया, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शुरू में स्थानीय स्तर पर तलाश की गई, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उसे ऑल इंडिया स्तर पर खोजने का फैसला किया गया। GRP (Government Railway Police) ने खोज अभियान को तेजी से आगे बढ़ाते हुए अर्चना की तलाश में भोपाल से लेकर बिलासपुर तक के रेलवे ट्रैक, जंगल और खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया है।
Archana Tiwari: छोटे-बड़े सभी स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
भोपाल-ओबेदुल्लागंज-बरखेड़ा के जंगलों में विशेष रूप से सर्चिंग की जा रही है, जहां GRP की चार टीमें लगातार प्रयासरत हैं। साथ ही, इंदौर में भी तलाशी अभियान चल रहा है। वहां के हॉस्टलों की जांच की गई है और रेलवे पुलिस पिछले तीन दिनों से इंदौर में डेरा डाले हुए है। जिस दिन अर्चना ने ट्रेन पकड़ी थी, उस दिन की सभी ट्रेनों की जांच की जा रही है, और छोटे-बड़े सभी स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Archana Tiwari: अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है
मामले की गंभीरता को देखते हुए GRP की टीमें दिल्ली, मुंबई और नागपुर तक भी भेजी गई हैं। दिल्ली में भी सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां तक कि अर्चना की तलाश में नर्मदा नदी तक को खंगाला गया, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
Archana Tiwari: सुलझाने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही
11 दिन बीत जाने के बावजूद अर्चना का कोई सुराग न मिलने से परिवार में गहरी चिंता का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित स्थानों पर खोज की जा रही है और हर सुराग को गंभीरता से लिया जा रहा है। अब यह मामला एक गहन रहस्य बनता जा रहा है, जिसे सुलझाने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही।
About the Author
divya mistry
Author
मैं दिव्या हूं और मैं पिछले 5 सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मैंने शुरुआत एक PRODUCTION HOUSE से की और उसके बाद कई चैनल में एंकरिंग और ग्राउंड रिपोर्टिंग की, और पिछले 1 साल से NATION MIRROR न्यूज चैनल में एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर काम कर रही हूं. मेरा मकसद हमेशा ऑडियंस तक सही और दिलचस्प जानकारी पहुंचाना है.
