Arbaaz To Become Father Again: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए है, बताया जा रहा था उनकी वाईफ शूरा प्रेग्नेंट है, लेकिन उनकी तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया था लेकिन अब खुद अरबाज खान ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट है और वो एक बार फिर पिता बनने वाले हैं।
Read More: Shilpa Shetty Viral Video: विदेशी महिला से बहस पर मचा बवाल, राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी…
अरबाज ने पत्नी की प्रेग्नेंसी की पुष्टि…
हाल ही में अरबाज ने एक साक्षात्कार में कहा, “हां, यह सच है। मैं इससे इनकार नहीं कर रहा हूं क्योंकि अभी सब इस बारे में जानते हैं। मेरा परिवार इसके बारे में जानता है। लोगों को इसके बारे में पता चल गया है और यह ठीक है।”
“यह हम दोनों की जिंदगी का बहुत ही रोमांचक समय है। हम खुश हैं और काफी एक्साइटेड हैं। हम इस नए जीवन का स्वागत करने जा रहे हैं।”

उन्होंने अपनी भावनाओं के बारें में बताते हुए आगे कहा –
अरबाज ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा, “हर किसी को थोड़ी घबराहट होती है। कोई भी इंसान नर्वस महसूस करता है। मैं भी अब लंबे समय बाद फिर से पिता बनने जा रहा हूं। यह मेरे लिए एक बिल्कुल नया एहसास है। मैं उत्साहित हूं, खुश हूं और इस पल का इंतजार कर रहा हूं। यह मुझे एक नई तरह की खुशी और जिम्मेदारी का एहसास दिला रहा है। और मुझे यह बहुत अच्छा लग रहा है।”
कुछ दिनों पहले हॉस्पिटल में दिखे थे शूरा और अरबाज…
कुछ दिन पहले ही अरबाज पत्नी शूरा के साथ हॉस्पिटल के बाहर दिखाई दिए थे, जिसमें अरबाज अपनी वाइफ हाथ थामे हुए सीढ़ियों से उतारते उन्हें सहारा देते दिखाई दे रहें हैं। वीडियों देखकर लोग कयास लगाए जा रहें थे कि शूरा खान प्रेग्नेंट है।
एक्टर का वायरल हुआ था वीडियो…अटकले हुईं थी तेज..
अरबाज खान का उनकी वाइफ के साथ का वीडियो ‘मानव मंगला’ ने शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि अरबाज खान कैसे अपनी पत्नी शूरा का हाथ थामें चलते नजर आ रहें हैं। और जब शूरा सीढ़ियो से उतरती है, वो उनका हाथ पकड़कर सहारा देते है और फिर उन्हें कार में बिठाते है फिर खुद बैठते हैं।
साथ ही ज्यादातर देखा गया है, कि शूरा बॉडी फिट कपड़े पहनती है, लेकिन वीडियो में वो ओवरसाइज्ड को – ऑर्ड सेट पहने नजर आईं। इस वजह से कहा जा रहा है, कि वो अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं।

यूजर ने कुछ इस तरह दिए रिएक्शन…
वीडियों को देखकर लोगों की तरह – तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रहीं है, एक यूजर ने लिखा कि-”ये बहुत ही अच्छे और जेंटलमैन है।” एक यूजर ने लिखा -”एक नंबर 🙌🙌🙌” एक यूजर ने लिखा -”लगता है कि वो प्रेग्नेंट है।” एक ने लिखा, ”अरहान को 25 साल की उम्र में एक भाई-बहन मिल रहा है।” एक ने लिखा, ”भाई अब तुम्हारे बेटे की शादी का वक्त है।”
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की शादी और तलाक…
12 दिसंबर 1998 को अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने लव मैरिज की थी। दोनों की जोड़ी लंबे समय तक बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में गिनी जाती रही। हालांकि, शादी के 19 साल बाद, 2017 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।

दूसरी शादी: शूरा खान के साथ नई शुरुआत..
तलाक के 6 साल बाद, 57 साल के अरबाज खान ने 24 दिसंबर 2023 को 32 साल की मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली। यह शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में आयोजित की गई, जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए।

