Arbaaz Sshura Welcome Baby Girl: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और शूरा खान के घर 5 अक्टूबर को गूंजी किलाकारी, शूरा ने बेटी को जन्म दिया। वहीं अरबाज की पहली पत्नी से बेटे अरहान अपनी सौतेली बहन से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे।
Read More: Nafisa Ali Bald Look Viral: एक्ट्रेस ने बाल्ड लुक में शेयर की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रहीं वायरल…
बता दें कि, शूरा को शनिवार को मुंबई के पी.डी. हिंदुजा हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए एडमिट कराया गया था। इस खास मौके पर अरबाज शूरा के साथ मौजूद रहे। शूरा की मां और परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी अस्पताल में पहुंचे। जून महीने में प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था।

परिवार और सलमान खान की मौजूदगी…
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस खुशी के मौके पर सलमान खान अपने परिवार के साथ पनवेल फार्महाउस से मुंबई के लिए रवाना हुए। इससे पहले, 29 सितंबर को अरबाज और शूरा ने बेबी शावर का भव्य सेलिब्रेशन आयोजित किया था। इस इवेंट में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए, जिसमें सलमान खान, उनकी मां सलमा खान, भाई सोहेल खान, यूलिया वंतूर, एक्ट्रेस गौहर खान और निया शर्मा भी शामिल हुईं।
View this post on Instagram
58 की उम्र में दूसरी बार पिता बने अरबाज…
अरबाज खान दूसरी बार पिता बने हैं। शूरा से पहले, उनकी पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, जिनसे एक बेटा अरहान है, जिसका जन्म 2002 में हुआ था। हालांकि, 2017 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।

अरबाज और शूरा की शादी 24 दिसंबर 2023 को एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जो अरबाज की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर आयोजित की गई थी।
कैसे हुई अरबाज और शूरा की मुलाकात…?
अरबाज और शूरा की पहली मुलाकात रवीना टंडन की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। उस समय अरबाज फिल्म के प्रोड्यूसर थे, जबकि शूरा लीड एक्ट्रेस की मेकअप आर्टिस्ट थीं। काम के दौरान उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और यह रिश्ता शादी तक पहुंचा।
View this post on Instagram
