Beauty Tips For Glowing Skin: आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी स्किन का ख्याल नहीं रखते। सारा दिन बाहर या ऑफिस में रहने से स्किन डल हो जाती है, पूरे दिन स्किन के ख्याल रखने का टाइम नहीं मिल पाता। ऐसे में आप नाइट स्किन केयर रुटीन फॉलो करके आप अपनी स्किन को डल होने से बचा सकते है। और त्वचा को ग्लोइंग बना सकते हैं। आइए जानते है कैसे रखे स्किन का ख्याल?
Read More: Open Phone Policy in Relationship: क्या रिलेशनशिप में ‘ओपन फोन पॉलिसी’ होना सही या गलत?
कैसे रखे स्किन का ख्याल?
खीरे का लगाएं फेस मास्क
अगर आप रात में सोने से पहले बस एक ऐसा फल जो आपकी हेल्थ के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी रामबाण का काम करता है। वह फल कोई नहीं बल्कि खीरा है।

आप खीरे के के रस को निकाल लें, कॉटन या हल्के हाथों से चेहरे पर लगाए। यह त्वचा में जल स्तर को बढ़ाता है, चेहरे की सूजन को कम करता है। इससे सुबह त्वचा ग्लोइंग लगती हैं।
नारियल के तेल से करें मालिश
रात के समय आप कच्चे नरियल का तेल या कोल्ड प्रेस्ड नारियल का तेल अपनी पसंदीदा क्रीम में मिलाकर चेहरे की मालिश करें और सुबह इसे धो लें। आपकी त्वचा की जलन कम होगी और यह आपको इंफेक्शन से भी बचाता है।

आप सिर्फ नारियल के तेल से भी अपने स्किन पर लगा सकते हैं।
हर्बल फेस मास्क का करें उपयोग
अगर चाहते हैं कि आपकी त्वचा ग्लोइंग बनी रहे तो रात में हर्बल फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता है। स्किन को जरुरी पोषक तत्व भी प्राप्त होते है।
आप गर्मियों में चेहरे पर खीरे या चंदन का पॉउडर या फिर मुल्तानी मिट्टी लगा सकती है। इससे आपकी त्वचा में नमी बनी रहती है।
गुलाब जल या एलोवेरा लगाए
स्किन में आप रात के समय गुलाब जल लगाकर सो जाएं सुबह त्वचा खिली हुई, हल्के पिंक कलर का ग्लो देता है। साथ ही एलोवेरा लगाने से स्किन से पिंपल कम होते हैं। स्किन को ठंडक भी मिलते हैं।
