कंपनी और सप्लायर्स ने सरकार को दिया डेटा
Apple company : आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल अगले साल मार्च तक भारत में 2 लाख डायरेक्ट जॉब देगी। इनमें से 70 फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए होंगी। भारत में एप्पल और उसके सप्लायर्स ने ये आंकड़े केंद्र सरकार को दिए हैं।
ऐपल प्रोडक्शन के मामले में चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है और भारत पर फोकस करना चाहती है। एप्पल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन जो टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन ने भारत में 80,872 लोगों को सीधे जॉब मुहैया कराई है।
इसके अलावा टाटा समूह, सालकॉम्प, मदरसन, फॉक्सलिंक तमिलनाडु, सनवोदा उत्तर प्रदेश, एटीएल हरियाणा और जेबीआईएल महाराष्ट्र ने मिलकर करीब 84,000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए हैं।
2021 में, Apple ने भारत में पहली बार iPhone उत्पादों को चीन से बाहर असेंबल करना शुरू किया। तब से भारत में इसका उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। एप्पल ने प्रोडक्ट लाइन और ऐप डेवलपमेंट के जरिए 25 साल में चीन में 40 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा की हैं।
एप्पल ने भारत में आईफोन एसई के साथ 2017 में आईफोन बनाना शुरू किया था। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज पार्टनर हैं – फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है।
Read More- Delhi buses fireballs : दिल्ली में ‘आग का गोला’ बन गई बस
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
मार्च के अंत तक 5 से 6 लाख नौकरियां
सरकार का अनुमान है कि इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में हर प्रत्यक्ष नौकरी के लिए तीन अतिरिक्त नौकरियां पैदा होती हैं। इसका मतलब है कि एप्पल इकोसिस्टम मार्च के अंत तक 5 से 6 लाख नौकरियां पैदा कर सकता है।
Apple company gave 2 lakh jobs in india
