Anushka Ignore Virat Video: भारतीय टीम और IPL 2025 में बेंगलुरु की टीम से खेल रहें सबके फेवरेट किंग कोहली आए दिन अपने बल्लेबाजी और मैच के दौरान किए फनी हरकतो की वजह से हमेंशा सुर्खियों में बने रहते है। लेकिन इन दिनों वो मैच की वजह से नहीं बल्कि एक लाइक की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इन विवादो के बीच किंग कोहली अनुष्का के साथ दिखाई दिए, जिसमें वाइफ अनुष्का उन्हें इग्नोर करते दिखाई दीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों का कहना है, कि भाभी अवनीत की फोटो को लाइक करने से नाराज है। यूजर्स के इस वीडियो में तरह- तरह के रिएक्शन सामने आ रहें हैं।
अनुष्का और विराट का वायरल वीडियो..
अवनीत की फोटो लाइक करने और राहुल वैद्य के आलोचनाओं के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहली बार बेंगलुरु में एक साथ नजर आएं। इस वीडियों में आप देख सकते है कि विराट कार से उतरते है, फिर विराट अनुष्का को हाथ देते है, लेकिन वो उनका हाथ नहीं पकड़ती बल्कि इग्नोर करते हुए उनके आगे आगे रेस्टोरेंट के अंदर चली जाती हैं। वीडियो में विराट और अनुष्का ने कैज़ुअल कपड़ो में नजर आ रहें हैं।
Virat Kohli & @AnushkaSharma Seen At Lupa Restaurant In MG Road, Bengaluru.🤍
.
.
.#Virushka #RCB #IPL25 @imVkohli pic.twitter.com/8e7XcmesUO— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) May 6, 2025
यूजर्स ने कमेंट कर लिए मजे…
विराट और अनुष्का के वीडियो देखकर यूजर फनी कमेंट कर रहें है। और विराट के मजे लेते नजर आ रहें हैं, यूजर ने कुछ इस तरह से दिए रिएक्शन एक यूजर ने लिखा कि- भाभी जी गुच्चा, एक यूजर ने लिखा कि – अब एल्गोरिदम समझाएगी भाभी जी चीकू भैया को, एक यूजर ने लिखा – अवनीत कौर वाले कांड के बाद भाभी गुस्सा हैं, एक ने लिखा कि- Bhai ne confirm kar diya ki divorce nehi ho raha he 😂, एक ने लिखा – बेचारा विराट।

आखिर किस गलती के चलते कोहली हुए ट्रोल…
दरअसल, 23 वर्षीय एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर उनके फैन पेज से शेयर की गई, इसके बाद विराट कोहली के वैरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से उस पोस्ट को लाइक किया गया। जैसे ही लोगों की नजर पड़ी की विराट ने अवनीत की फोटो लाइक किया है, तब से लोग तरह- तरह की बाते बनाने लगे और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।

कोहली ने दी सफाई…
विराट कोहली ने पोस्ट लाइक करने पर दी क्लेरिफिकेशन और कहा कि- “मैं इस बात को साफ कर देना चाहता हूं कि अपनी फीड को क्लीयर करते हुए, एलगोरिथम ने गलती से मेरे सामने वो पोस्ट ला दी। इसके पीछे किसी तरह की मंशा नहीं थी। मैं अपील करता हूं कि कोई गैरजरूरी बातें न फैलाई जाएं। मुझे समझने के लिए आपका शुक्रिया।”

जैसे ही लोगों ने बिना मतलब विराट को टारगेट किया तो उन्होंने फिर डिसलाइक कर दिया।
राहुल वैद्य ने विराट पर साधा था निशना…
सिंगर ने वीडियों बनाकर विराट पर निशाना साधा। पहले उन्होंने विराट का अवनीत के फोटो को लाइक करने के बाद सफाई देने का मजाक उड़ाते हुए वैद्य ने किंग कोहली पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे इंस्टाग्राम एल्गोरिदम के चलते उनकी फोटो लाइक कर दी वैसे ही मुझे ब्लॉक कर दिया होगा। और फिर ये बात सुनकर विराट के फैंस राहुल पर जमकर बरसे, जिसके बाद सिंगर ने विराट के फैंस को ‘जोकर’ बताया।

वीडियो में विराट को कसा था तंज…
विराट पर तंज कसते हुए वीडियों बनाया और वीडियो में कहा कि- “तो दोस्तों विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। यह तो आप सभी जानते हैं। तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ होगी। वो विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिद्म ने बोला होगा विराट कोहली को एक काम कर, मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं।”
विराट कोहली के फैंस जोकर- राहुल
राहुल वैद्य ने मंगलवार अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज से एक स्टोरी डाली इसमें लिखा कि- ‘विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं।’ स्टोरी डालते ही पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सिंगर ने आज विराट और उनके फैंस की तरफ इशारा करते हुए गाया गाना…राहुल ने ‘सारी उम्र मैं जोकर बनया फिरा..’ गाना गाया। और इसमें लिखा कि- ‘my fav song since yesterday’
