Anuppur professor commits obscene act: अनूपपुर के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय की छात्रा ने सहायक प्रोफेसर डॉ. नयन साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जहा छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर ने अपने केबिन में बुलाकर अश्लील हरकत की.

एफआईआर दर्ज नहीं की गई
और बात नहीं मानने पर कहा- मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा. जिसके बाद छात्रा ने मंगलवार रात 9 बजे अमरकंटक थाने में शिकायत की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही गुस्साए छात्रों ने बुधवार दोपहर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन में प्रदर्शन शुरू कर दिया. और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
साथ ही प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग की.

इसको लेकर यूनिवर्सिटी के पीआरओ रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि.. इंटरनल कमेटी ने जांच रिपोर्ट कुलसचिव को दे दी है. और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Anuppur professor commits obscene act: छात्रा बोली- अश्लील कृत्य किया
छात्रा ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे डॉ. नयन साहू ने उन्हें वनस्पति विज्ञान विभाग के केबिन में बुलाया. प्रोफेसर ने ऐसी भाषा और व्यवहार में बात की,
जो शिक्षक-छात्र संबंध की गरिमा के विपरीत थी. उन्होंने अश्लील कृत्य किया.. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने धमकी दी थी की किसी को नहीं बताना..
मांग नहीं मानने पर बदनाम करने की धमकी
छात्रा ने बताया की प्रोफेसर ने धमकी दी कि.. उनकी बात नहीं मानी तो वह उसे बदनाम कर देंगे. साथ ही करियर भी बर्बाद कर देंगे.
प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन

छात्रा ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी प्रोफेसर को उनसे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क से रोका जाए.
छात्रा का कहना है कि उसने ईमेल के माध्यम से इसकी शिकायत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी की है.
Anuppur professor commits obscene act: घटना के बादर करीब 3 बजे सभी छात्र और छात्राएं इकट्ठा हुए और विवि परिसर की एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के सामने धरने पर बैठ गए. और जमकर नारेबाजी करने लगे.
प्रोफेसर बोले- पास होने के लिए छात्रा झूठे आरोप लगा रही
वहीं प्रोफेसर नयन साहू ने कहा- मेरे पर लगे आरोप झूठे हैं. छात्रा पास होने के लिए झूठे आरोप लगा रही है. मैंने अपनी पूरी बात अपने अधिकारियों को बता दी है.
पुष्पराजगढ़ एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है.
