Anupama Parameswaran Cyber Bullying: साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेंश्वरन हाल ही में साइबर बुलिंग का शिकार हुई हैं। इस मामले में उन्होंने केरल केरल की साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में अनुपमा ने बताया कि तमिलनाडु की 20 की एक महिला ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक पोस्ट शेयर की हैं।
Read More: Bigg Boss 19 Update: सलमान खोलेंगे तान्या की पोल, आज होगा नीलम के साथ इस कंटेस्टेंट का एविक्शन!
फेक अकाउंट्स से फैलाई गईं अफवाहें…
अनुपमा ने बताया कि- “”कुछ दिन पहले मैंने देखा कि एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल मेरे, मेरे परिवार और मेरे दोस्तों के बारे में बेहद गलत और भ्रामक बातें पोस्ट कर रही है। इन पोस्ट्स में मोर्फ की हुई तस्वीरें और झूठे आरोप लगाए गए थे। यह देखना बहुत परेशान करने वाला था।”


एक्ट्रेस ने तुरंत की कार्रवाई…
अनुपमा ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम अधिकारियों से संपर्क किया। पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और आरोपी की पहचान भी कर ली गई है। हालांकि अनुपमा ने आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
“उद्देश्य सज़ा नहीं, जागरूकता है” – अनुपमा
अनुपमा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा-
“सिर्फ स्मार्टफोन रखने या सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से किसी को भी दूसरों को ट्रोल करने, बदनाम करने या नफरत फैलाने का अधिकार नहीं मिलता। हर ऑनलाइन एक्टिविटी का रिकॉर्ड रहता है और जवाबदेही तय की जाएगी। हमने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और जिसने ऐसा किया है, उसे रिजल्ट फेस करना ही पड़ेगा।”
View this post on Instagram
उन्होंने यह भी जोड़ा कि सोशल मीडिया किसी को दूसरों को ट्रोल या बदनाम करने का हक नहीं देता। हर ऑनलाइन एक्टिविटी का रिकॉर्ड रहता है और अब समय आ गया है कि लोग अपनी जिम्मेदारी समझें।
साइबर बुलिंग पर सख्त रुख…
अनुपमा ने कहा कि-
“एक्टर या पब्लिक फिगर होना किसी के अधिकार नहीं छीनता। साइबर बुलिंग एक क्राइम है और हर किसी को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”
करियर की शुरुआत…
अनुपमा परमेश्वरन ने 2015 में मलयालम फिल्म “प्रेमम” से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कोडी, ए ए, तेज आई लव यू, शतमानं भवति, वुन्नाधि ओकाटे जिंदगी, ड्रैगन, ईगल और बटरफ्लाई जैसी फिल्मों में काम किया।
