
Anupama Maha Twist 6
Anupama Maha Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहानी मजेदार होती जा रही है। इस सीरियल इन दिनों प्रेम और राही की शादी के फंक्शन देखने को मिल रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में हल्दी में होगा जोरदार ड्रामा और एक बार फिर राही और प्रेम की शादी में आएगी अर्चन…एक शक्स के आते ही खुशी के महौल में चल रही हल्दी में लग जाएगी रोक।
Read More:Govinda Sunita Divorce: सुनीता आहूजा -“किसी का माई का लाल हमें अलग कर दें”…
Anupama Maha Twist: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड…
एक शक्स की एंट्री शुरु हुआ ड्रामा..
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम और राही की हल्दी की रस्में पूरी हो जाएंगी इतने में बा खुश होकर कहेंगी कि श्रीनांथ जी की कृपा से हल्दी की रस्म बहुत अच्छे से संपन्न हो गई । इसी दौरान पीछे से एक शख्स की आवाजआती है, जो अनुपमा को पहले मिला चुका होता हैं। वो मोटी बा की इस बात पर जवाब देते हुए कहता है कि अभी कहा मैंने तो हल्दी लगाई ही नहीं। इतना बोलकर वो राही को हल्दी लगाने लगेगा, जिस पर राही मना करती है और पूछेगी कि कौन हैं आप?
कौन है यह नया शख्स?
आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वो शक्स कहेगा कि वो राही का असली पिता है, और उसकी मां बार में नाचती थी, और अनुपमा के पति अनुज से उसका आफेयर था, उसने मुझे धोका दिया था। अनुपमा उस शक्स की बातों को नकारती हैं, और कहेगी आप लोग इस आदमी का भरोसा कर रहे हो।
फिर वो शक्स राही की मां यानी माया के बारे में बहुत उल्टा सीधा कहेगा। और अनुपमा पक्ष लेते हुए कहेंगी कि ऐसा नहीं है और अगर होता भी है तो कमल किचड़ में ही खिलता है, राही ने हमेंशा अच्छे काम किये है।
प्रेम-राही का रिश्ता तोड़ेगी मोटी बा
उस आदमी की बात सुनकर सब हैरान हो जाएंगे। वहीं मोटी गुस्से से लाल होकर शाह परिवार से रिश्ता तोड़ देंगी। मोटी बा कहेंगी कि हम रिश्ता जोड़ने से पहले खून, नाम, खानदान सब देखते हैं, ऐसा गंदा खून हमारे खानदान में शामिल नहीं हो सकता। जिसे सुन प्रेम और राही को तगड़ा झटका लगेगा। और फिर प्रेम गुस्से में अपना हाथ काट लेगा और राही की मांग भरने लगेगा लेकिन फिर अनुपमा रोक देगी और अनुपमा राही को लेकर वहां से चली जाएगी।
Anupama Maha Twist: कैसा रहा पिछला एपिसोड…
राही और प्रेम की हल्दी की रस्म
राही को मोटी बा हल्दी में पहनने के लिए लहंगा देती हैं, लेकिन राही उसकी बहन का मन रखने के लिए उसका दिया लहंगा पहन लेती है। और मोटी बा यह देखते ही भड़क जाती हैं। तो प्रेम राही का बचाव करते हुए कहता है कि मैंने ही राही को वो लहंगा पहनने से मना किया था। लेकिन फिर अनुपमा कहती है, कि आप चिंता मत करिए वो आपका दिया हुआ लहंगा ही पहनेगी उसने अपनी बहन का मान रखने के लिए ये लहंगा पहना है। लेकिन फोटो वो आपके दिए हुए लहंगे में ही खिचवाएगी।
हल्दी के दौरान प्रेम के पिता को करते हैं रस्म..
इसके बाद राही और प्रेम की हल्दी की रस्म शुरू होती है। जिसमें एक रस्म प्रेम के पिता को करनी होती है, तो प्रेम मना करता है, कि बिना इस रस्म के बिना ही हल्दी रस्म कर लेते है, लेकिन फिर पराग आ जाता है, और वो रस्म करता है, सब राही से कहते है कि, जो मांगना है, जितना सोना लुटना है, लुट ले इस रस्म में बहू अपने ससुर से कुछ भी मांग सकती है। फिर पराग भी कहता है कि जो लेना है जो चाहिए वो मांग लो तब राही पराग से प्रेम को आशीर्वाद देने के लिए कहती है। वह पराग को अपने पिता के रूप में स्वीकर करने को कहती है। वो कहेगी मेरे पिता नहीं आप मेरे पिता बन जाइए मुझे आपके आशिर्वाद के अलावा कुछ नहीं चाहिए।