Anupama Maha Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहानी मजेदार होती जा रही है। इस सीरियल इन दिनों प्रेम और राही की शादी के फंक्शन देखने को मिल रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में राही और प्रेम की हल्दी की रस्म शुरु होगी वहीं मोटी बा राही पर करेंगी गुस्सा।
read more: Shah Rukh Khan Shifting: मन्नत छोड़ेंगे किंग खान….बांद्रा में होंगे सिफ्ट, जानिए वजह..
Anupama Maha Twist: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड…
शुरू होगी राही और प्रेम की हल्दी की रस्म
राही को मोटी बा हल्दी में पहनने के लिए लहंगा देती हैं, लेकिन राही उसकी बहन का मन रखने के लिए उसका दिया लहंगा पहन लेती है। और मोटी बा यह देखते ही भड़क जाएंगी। तो प्रेम राही का बचाव करते हुए कहेगा मैंने ही राही को वो लहंगा पहनने से मना किया था। लेकिन फिर अनुपमा कहेंगी कि आप चिंता मत करिए वो आपका दिया हुआ लहंगा ही पहनेगी उसने अपनी बहन का मान रखने के लिए ये लहंगा पहना है। लेकिन फोटो वो आपके दिए हुए लहंगे में ही खिचवाएगी।

हल्दी के दौरान प्रेम के पिता को करनी होगी रस्म..
इसके बाद राही और प्रेम की हल्दी की रस्म शुरू होगी। जिसमें एक रस्म प्रेम के पिता को करनी होती है, तो प्रेम मना करेगा कि बिना इस रस्म के ही हल्दी रस्म कर लेते है, लेकिन फिर पराग आ जाएगा और वो रस्म करेगा सब राही से कहेंगे कि जो मांगना है, जितना सोना लुटना है, ले ले इस रस्म में बहू अपने ससुर से कोई भी मांग कर सकती है। तो पराग भी कहेगा जो लेना है जो चाहिए मांग लो तब राही पराग से प्रेम को आशीर्वाद देने के लिए कहती है। वह पराग को अपने पिता के रूप में स्वीकर करने को कहती है। वो कहेगी मेरे पिता नहीं आप मेरे पिता बन जाइए मुझे आपके आशिर्वाद के अलावा कुछ नहीं चाहिए।

आगे आप देखेंगे कि, अनुपमा को गौतम पर शक होता है कि वो कुछ गड़बड़ करने वाला है। इधर , अनिल प्रेम से राही के पीछे जाने के लिए कहेगा, प्रेम फसेगा राही की बहन के जाल में।
Anupama Maha Twist: कैसा रहा पिछला एपिसोड…
पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बैचलर पार्टी चल रही होती है, आचानक वहां अनुपमा आ जाती है, सब उसे नचाने लगते है, फिर सभी पार्टी मे मस्त हो जाते है, तभी मोटी बा और पराग वहां पहुंच जाता है, फिर कोठारी निवास में खूब बवाल होता है। पराग अनुपमा को जमकर सुनाता है, कहता है ये भगवान का घर है, ये सब क्या लगा रखा हैं।

अनुपमा पराग को लगाती हैं फटकार..
अनुपमा कहती है कि नृत्य उसका संस्कार है। वो कहती है कि गलत जगह पर डांस करना गलत है। ये सुनकर पराग कहता है कि यह सब उसके घर में होता होगा। यह सब यहां नही चलेगा। तभी राही कहती है कि, कोठारी परिवार को डांस पसंद नहीं है, लेकिन फ्यूचर में, वह अनुपमा के साथ एक डांस एकेडमी खोलेगी। तो बा कहती है कि वे राही का साथ देंगे। वहीं, प्रेम कहता है कि वह राही को कोठारी परिवार में नहीं लाएगा। फिर अनुपमा कोठारियों से माफी मांगती है।

हल्दी फंक्शन की तैयारी करती हैं अनुपमा
आगे आपने देखा कि अनुपमा हल्दी फंक्शन में कोठारियों से मिलने का फैसला करती है। शाह परिवार इस बात से परेशान होता है कि, पार्टी का अंत खराब तरीके से हुआ। राही कहती है कि आपने कुछ भी गलत नहीं किया।
अनुपमा और राही, शाह परिवार के साथ महाशिवरात्रि मनाते हैं। अनुपमा परेशान रहती है और राही अनुपमा के बारे में चिंता करती है। लीला अनुपमा से पूछती है कि क्या उसने राही की हल्दी की रस्म की तैयारी की है।
अनुपमा अपने ऑर्डर के पेमेंट का इंतज़ार करती है। परितोष और अनुपमा को चिंता होती है कि वे बा की माँग कैसे पूरी करेंगे।
