
Anupama Maha Twist 6
Anupama Maha Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहानी मजेदार होती जा रही है। इस सीरियल इन दिनों प्रेम और राही की शादी के फंक्शन देखने को मिल रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में प्रेम घरवालों के मर्जी के खिलाफ जाकर राही से भागकर शादी करने को कहेगा। लेकिन राही मना कर देगी।
Read More: Dhanashree New Dance Video: चहल से अलग होते ही धनाश्री ने डांस से मचाया तहलका…
Anupama Maha Twist: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड…
प्रेम घरवालो पर उतारेगा गुस्सा..
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम और राही की शादी मोटी बा तोड़ देती है, जिसको लेकर दोनों परिवारों में हड़कंप मच जाता है। वहीं प्रेम को लगता है इन सबके पीछे उसके पिता का हाथ हे तो वो अपने पिता पर गुस्सा करते हुए कहता है, आप यही चाहते थे न, ये सब कुछ आपने जान बूझ कर किया है। आप अनुपमा मां और राही की बेज्जती करना चाहते थे। मिल गया न सुकून और फिर वहां से गुस्से में चला जाता है।
Anupama Maha Twist: प्रेम भागकर करेगा राही से शादी..
प्रेम किसी भी कीमत पर राही से शादी करना चाहता है जिसके लिए वह कोई भी हद पार करने के लिए तैयार है। फिर वो चोरी छुपे भागकर शादी करने का प्लान बनाएगा और रही को शादी का नहीं बताता बल्कि मिलने के लिए कहकर मंदिर बुलाएगा। औऱ फिर राही को सिंदूर और मंगलसूत्र दिखाकर शादी करने को कहेगा।
राही करेगी शादी से इंकार
पहले राही के कुछ समझ नहीं आता कि क्या हो रहा है। फिर प्रेम चुनरी लेकर आता है औऱ राही को ओढ़ाता है और उसका हाथ पकड़कर हवन कुंड के आगे बैठा देता है। फिर जैसे ही पंडित जी मंत्र पढ़ते है। राही शादी करने से इंकार कर देगी वो कहेगी कि वो घरवालों के आर्शीवाद के बिना शादी नहीं करेगी।
राही पर भड़केगा प्रेम..कोठारी परिवार के सामने आएगा सच..
जैसे ही राही मना करेगी प्रेम बहुत गुस्से में आ जाएगा और कहेगा कि तुम भी घरवालों की तरह बोलने लगी। जाओं मुझे शादी ही नहीं करनी मैं सब छोड़कर चला जाऊंगा। अब मुझे न प्यार चाहिए न परिवार ये सब बाते कोठारी और शाह परिवार भी सुन लेगा।
पहले कोठारी परिवार को लग रहा था कि अनुपमा और राही ने प्रेम को बहला फुसला कर शादी करने के लिए मजबूर किया है, लेकिन राही की बात सुनकर सब पता चल जाएगा। फिर अनुपमा कहेगी देखा पैदा किसी ने भी किया हो लेकिन मेरी बेटी के संस्कार बहुत अच्छे है, क्या आप लोग अब भी मेरी बेटी से प्रेम की शादी नहीं करवाना चाहते।
Anupama Maha Twist: कैसा रहा पिछला एपिसोड…
एक शक्स की एंट्री शुरु हुआ ड्रामा..
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि प्रेम और राही की हल्दी की रस्में पूरी हो जाती है। इतने में बा खुश होकर कहती है कि श्रीनांथ जी की कृपा से हल्दी की रस्म बहुत अच्छे से संपन्न हो गई । इसी दौरान पीछे से एक शख्स की आवाज आती है, जो अनुपमा को पहले मिला चुका होता हैं। वो मोटी बा की इस बात पर जवाब देते हुए कहता है कि अभी कहा मैंने तो हल्दी लगाई ही नहीं। इतना बोलकर वो राही को हल्दी लगाने लगता है, जिस पर राही मना करती है और पूछती है कि कौन हैं आप?
Anupama Maha Twist: कौन है यह नया शख्स?
आगे दिखाया गया कि वो शक्स कहता है कि वो राही का असली पिता है, और उसकी मां बार में नाचती थी, और अनुपमा के पति अनुज से उसका आफेयर था, उसने मुझे धोका दिया था। अनुपमा उस शक्स की बातों को नकारती हैं, और कहती है कि आप लोग इस आदमी का भरोसा कर रहे हो।
ै
फिर वो शक्स राही की मां यानी माया के बारे में बहुत उल्टा सीधा कहता है। और अनुपमा पक्ष लेते हुए कहती है, कि ऐसा नहीं है और अगर होता भी है तो कमल किचड़ में ही खिलता है, राही ने हमेंशा अच्छे काम किये है।
प्रेम-राही का रिश्ता तोड़ती है मोटी बा
उस आदमी की बात सुनकर सब हैरान हो जाते हैं। वहीं मोटी बा गुस्से से लाल होकर शाह परिवार से रिश्ता तोड़ देती है। मोटी बा कहती है कि हम रिश्ता जोड़ने से पहले खून, नाम, खानदान सब देखते हैं, ऐसा गंदा खून हमारे खानदान में शामिल नहीं हो सकता। जिसे सुन प्रेम और राही को तगड़ा झटका लगता है। और फिर प्रेम गुस्से में अपना हाथ काट लेता है और राही की मांग भरने लगता है, लेकिन फिर अनुपमा रोक लेती है, अनुपमा राही को लेकर वहां से चली जाती है।