Anupam Kher Video Viral: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो देख फैंस एक्टर की जमकर तारीफ कर रहें।
दरअसल इन दिनों हरियाणा में गुरुग्राम के सोहना में एक्टर फिल्म “खोसला का घोंसला-2” की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। इसी बीच एक्टर ने वहां मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड को एक खास तोहफा दिया, इसका वीडियो एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोग एक्टर की दरिया दिली की तारीफ कर रहें हैं।
आखिर क्यों और क्या दिया गिफ्ट
एक्टर फिल्म “खोसला का घोंसला-2” की शूटिंग चल रही है, इसी बीच एक दिन एक सिक्योरिटी गार्ड अपना कीपैड फोन लेकर एक्टर के पास फोटो खिंचवाने के लिए आता है। और उनसे फोटो लेने के लिए कहता है। लेकिन उसे इस बात की चिंता रहती है, कि वह फोटो उसे कैसे मिलेगी। यह बात सुनकर अनुपम खेर ने उस गॉर्ड को तोहफा देने का मन बना लिया और उन्होंने एक स्मार्ट फोन सिक्योरिटी गार्ड गिफ्ट कर दिया। इसका वीडियो एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो देखकर फैंस एक्टर की तारीफ कर रहें हैं।

अनुपम खेर का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है, पहले एक्टर कोहरे के बीच ग्राउंड में जाते हैं, उनके हाथ में एक बैग रहता है। वो सिक्योरिटी गार्ड के पास जाते हैं और कहते हैं कि “धर्मेंद्र जी, क्या हाल हैं? दिखाई नहीं दे रहा आज यहां कुछ भी।” तब सिक्योरिटी गार्ड धर्मेंद्र कहता है कि- “जी, आज काफी कोहरा है।”
View this post on Instagram
इसके बाद एक्टर अनुपम धर्मेंद्र से उसका फोन दिखाने को कहते हैं। वीडियो में गार्ड का कीपैड वाला फोन दिखाते हुए अनुपम खेर ने कहा कि- इन्होंने मेरे पास आकर कहा था कि फोटो खिंचवानी है, तब मैंने पूछा अपने फोन से क्यो नहीं खिचवा रहे तो इन्होंने कहा कि मेरे पास टच वाला फोन नहीं है। इसके बाद एक्टर पूछते हैं कि यह कीपैड मोबाइल कब लिया था? तब गार्ड ने जवाब दिया और कहा कि- यह अभी 6 महीने पहले ही लिया था।
एक्टर ने आगे कहा कि-
‘जिस दिन आप फोटो खिंचवाने आए तो मुझे अच्छा नहीं लगा। जब आपने कहा कि मेरे पास फोटो वाला फोन नहीं है। इसलिए मैं आपके लिए फोटो वाला फोन लेकर आया हूं। जब ये चार्ज हो जाए न, तो पहला फोटो आप मेरे साथ खींचना। तभी पास में खड़ा एक व्यक्ति कहता है कि अपनी सिम निकालकर इसमें डाल ले। तभी उसे टोकते हुए अनुपम कहते हैं कि अरे रुक जा, सारे चौधरी यहीं पर इकट्ठे हो गए।”
फिर एक्टर ने कहा कि-
“हमेशा मैं एक लाइन बोलता हूं कि कुछ भी हो सकता है। आज भी कुछ भी हुआ है न। ये फोन आपके लिए है, अब फोटो लेकर अपने परिवार को भेजना।’ धर्मेंद्र भावुक नजर आएं। उन्होंने कहा कि- ” मैंने आपकी बहुत फिल्में देखी हैं। एक फिल्म थी, जिसमें चाय में मक्खी गिर जाती है, उसे चूसकर फेंक देते हो।’ यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग से हंसने लगे।’ फिर धर्मेंद्र कहते हैं कि मैं बहुत पुराना हूं। तब एक्टर कहते है- आपक जन्म कब हुआ? तब धर्मेंद्र ने बताया कि मेरा जन्म 17 सितंबर 1972 को हुआ था। अनुपम कहते हैं कि – ’53 ही साल के हो आप, ज्यादा पुराने थोड़ी हो।’
