Anupam Kher on Friendship Day: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए, लेकिन एक्टर ने आज फ्रैंडशिप डे पर अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने सभी सच्चे दोस्तों को याद किया। उन्होंने लिखा कि जिंदगी में उन्होंने पैसे कमाने से ज्यादा, सच्चे और पुराने दोस्त कमाने पर भरोसा किया, जो हर मोड़ पर उनके साथ खडे़ रहे।
फ्रेंडशिप डे पर एक्टर ने दी बधाई…
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लिखा – “मैंने जिंदगी में बहुत पैसे जमा नहीं किए, पर बहुत अच्छे दोस्त जरूर बनाए हैं। वही मेरी ताकत हैं और वही मेरी असली पूंजी हैं।” उन्होंने सभी को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं भी दीं।
View this post on Instagram
“तन्वी द ग्रेट” से निर्देशक के रुप में लौटे अनुपम…
हाल ही में अुपम खेर की शानदार फिल्म “तन्वी द ग्रेट” रिलीड हुई है, जिसमें अनुपम खेर ने एक्टिंग की, साथ ही इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। यह फिल्म एक युवा लड़की की कहानी है, जो अपने शहीद पिता की प्रेरणा से सेना में शामिल होने का सपना देखती है। फिल्म को कान, न्यूयॉर्क और लंदन जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचो पर भी सराहना मिली है।
इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, करन टेकर, शुभांगी दत्त और अरविंद स्वामी जैसे कलाकार नजर आए। फिल्म का निर्माण एनएफडीसी और अनुपम खेर स्टूडियोज ने मिलकर किया है।
View this post on Instagram
नई किताब ‘Different But Not Less’ भी की लॉन्च…
‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ ही अनुपम खेर ने अपनी नई किताब ‘Different But Not Less’ भी लॉन्च की है। इस अवसर पर महेश भट्ट, बोमन ईरानी, गजराज राव, अमीश त्रिपाठी सहित कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। अनुपम की मां भी इस खास मौके पर उनके साथ थीं।
फिल्म की थीम: ऑटिज्म और भारतीय सेना की भावना..
‘तन्वी द ग्रेट’ एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी है जो ऑटिज्म से जूझती एक बच्ची की है, जो भारत की सेना से जुड़ी है। फिल्म न केवल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का कार्य करती है, बल्कि यह दर्शाती है कि सीमाएं चाहे जो भी हों, जज्बा और समर्थन से हर सपना पूरा किया जा सकता है।
