Anupam Kher on Diljit: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर अनुपम खेर अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने दिलजीत दोसांझ और फिल्म सरदार जी 3 के विवाद पर अपनी राय देते हुए कहा कि- ‘ये उनका अधिकार है। उनका मौलिक अधिकार है। उनको इस अधिकार को प्रैक्टिस करने की पूरी इजाजत है और पूरी दी जानी चाहिए….’
दिलजीत का पकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर दिया बयान…
एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा कि-
“ये उनका अधिकार है। उनका मौलिक अधिकार है। उनको इस अधिकार को प्रैक्टिस करने की पूरी इजाजत है और पूरी दी जानी चाहिए। मैं अपने पॉइंट ऑफ व्यू से कह सकता हूं कि मैं शायद ऐसा ना करूं। एक मेरी मां को थप्पड़ मार के जाता है या मेरी बहन से छेड़खानी करता है या मेरे पिताजी को सड़क पर थप्पड़ मारता है और पड़ोसी जो है वो बहुत अच्छा गाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि-
एक्टर ने कहा कि- ‘मैं कहता हूं कि ठीक है बेटा तूने मेरे पिताजी को थप्पड़ मारा मगर तू गाता बहुत अच्छा है। तू तबला बड़ा अच्छा बजाता है। आकर मेरे घर पे बजा तू तबला। मैं नहीं कर पाऊंगा। आप नहीं कर पाएंगे।। मेरे में इतनी महानता नहीं है।’

‘मैं ऐसा नहीं कर सकता’ – अनुपम
“मैं उसको बेशक मारूंगा नहीं। मगर मैं उसको यह हक नहीं दूंगा। मैं ऐसा इंसान हूं कि जो रूल मैं अपने घर पर इस्तेमाल करता हूं वही मैं अपने देश में इस्तेमाल करता हूं। मेरे में इतनी महानता है ही नहीं कि मैं आर्ट के लिए अपने घर वालों को पिटते देख सकूं। अपनी किसी बहन का सिंदूर लुटते देख सकूं। पर क्योंकि आप आर्टिस्ट बड़े अच्छे हैं और आप मेरे पड़ोसी हैं और मेरे घर पर आकर आप जरूर तबला बजाइए। जरूर हारमोनियम बजाइए। मैं नहीं कर सकता। और जो ऐसा कर सकते हैं उनको आजादी है।”
क्या है मामला?
दिलजीत दोसांझ अपनी आगामी फिल्म ‘सरदार जी-3’ को लेकर विवादों में घिर हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लीड रोल में नजर आ रही हैं। इंडियन फिल्म फेडरेशन ने इस फिल्म से हानिया को हटाने को कहा था लेकिन कुछ दिनों पहले दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ‘सरदार जी-3’ फिल्म का ट्रेलर के रिलीज किया, जिसमें हानिया आमिर भी दिखाई दे रही हैं। इसके बाद से लोग उन्हें देशद्रोही कह रहें हैं और इंडियन फिल्म फेडरेशन ने दिलजीत पर भारत में बैन लगाने की मांग भी की।
AICWA ने भी अपनाया था कड़ा रुख, PM को भेजा था पत्र…
इसी विवाद के बीच, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ आपत्ति जताई है। AICWA ने उनकी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार शामिल करने को देशद्रोह बताया, खासकर जब हाल ही में पहलगाम में 26 भारतीयों की मौत हुई थी।


क्यो हो रहा विरोध?
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में लगभग 26 लोगों को उनका धर्म पूछकर मार दिया गया और इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को भी मिला। इसका असर फिल्मी दुनिया पर भी पड़ा। इसके बाद भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पकिस्तान की 9 जगहों पर हमला किया गया, जिसके बाद पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटीज ने इस पर विवादित टिप्पणियां की, इसके बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फिल्म से बॉयकाटऔर भारत में बैन करने की मांग की गई।
इसके बाद भारत में हानिया आमिर, फवाद खान, आतिफ असलम के सोशल मीडिया अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए। और साथ हि फवाद खान की अबीर गुलाल और हानिया आमिर की भारत में डेब्यू फिल्म सरदार जी 3 की बॉयकॉट की मांग की गई।
FWICE ने एक्स पर ट्वीट करके चेतावनी दी कि जो भी फिल्म निर्माता या एक्टर्स पाकिस्तानी सेलेब्स के साथ काम करेंगे उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्हें भी भारत में बैन कर दिया जाएगा।
2016 में पाकिस्तानी एक्टर्स को किया गया था बैन..
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू कश्मीर में 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन लगा दिया गया था, लेकिन उसके कुछ समय बाद भारत में उन्हें फिर से काम दिया जाने लगा।
रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत में फिर पकिस्तानी सेलिब्रिटीज पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन उसके बाद भी अबीर गुलाल में फवाद खान और पंजाबी फिल्मों में कई पकिस्तानी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने काम किया।
हालांकि, FWICE ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया।
