Anu Malik On Song Controversy: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ जनवरी में रिलीज होने वाली है, लेकिन उसके पहले उस फिल्म का एक गाना को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी छिड़ी हुई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक को क्रेडिट न मिलने से वो नाराज है, लेकिन इस पर अब अनु मलिक ने सफाई दी है।
दरअसल, कुछ दिनों से यह दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने ‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘घर कब आओगे’ पर क्रेडिट न मिलने से नाराज है।
Anu Malik On Song Controversy: अनु मलिक ने दी सफाई
म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक कॉन्ट्रोवर्सी बढ़ने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर स्टोरी डाली और उसमें लिखा कि- ‘मैं ये साफ करना चाहता हूं कि घर कब आओगे गाने में भूषण जी ने मुझे पहले ही बेहद सम्मान और गर्मजोशी के साथ क्रेडिट दिया है। ये एक अनोखा कौलेबेरेशन है, जिसका मुझे बहुत गर्व है। मैंने अपने विचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा कर दिए हैं। कोई भी अन्य रिपोर्ट जो भी दावा करती है, वो सारे ही गलत हैं। मैं इस कौलेबेरेशन के साथ गर्व और आभार के साथ खड़ा हूं।’

Anu Malik On Song Controversy: 29 दिसंबर को जारी हुआ ‘घर कब आओगे’ सॉन्ग का टीजर
T- series ने ‘घर कब आओगे’ गाने का टीजर 29 दिसंबर को जारी किया। गाने के टीजर की शुरुआत में ही ही अनु मलिक को सॉन्ग का क्रेडिट दिया जाता है और उसके साथ फेमस संगीतकार जावेद अख्तर का नाम भी शामिल किया गया, उन्होंने ही इस गाने के ऑरिजनल सॉन्ग लिखा था। इस गाने की लॉन्चिंग 2 जनवरी ग्रांड तरीके से होगी, फिल्म की पूरी कॉस्ट इस इवेंट में शामिल होंगे।
बता दें कि, ‘घर कब आओगे’ यह गाना 28 साल पहले रिलीज बॉर्डर के गाने ‘संदेशे आते हैं’ का रिक्रिएशन किया गया है। उस गाने को सोनू निगम और रुप कुमार ने आवाज दी थी, और इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे, इसके म्यूजिक को अनु मलिक ने कंपोज किया।
Also Read-2025 में बदले MP के कई शहरों नाम.. 2026 में भी बदलेंगे कई नाम
नये गाने का टीजर
बॉर्डर 2 के ‘घर कब आओगे’ गाने में सॉन्ग का रिक्रिएशन मिथुन और लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने किया है। इस गाने को भी सोनू निगम ने आवाज दी इनके साथ इस बार अरिजीत सिंह , विशाल मिश्रा और दिलीजीत दोसांझ ने इस गाने को आवाज दी।
