MP NEWS : शिवराज सरकार ने इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर किया था, इसको लेकर गजट नोटिफिकेशन भी निकाला गया था। लेकिन अब जगदीशपुर का नाम और पहचान मिटाई जा रही है। असामाजिक तत्व जगदीशपुर का साइन वोर्ड और पत्थर तोड़कर इसकी पहचान मिटाने की कोशिश कर रहे है। जिससे स्थानिय लोगों में आक्रोश है। इतना ही नहीं सरकारी बोर्ड पर भी गजट होने के बाद नाम नहीं बदला गया। आज भी कई जगहों पर इस्लाम नगर ही लिखा हुआ है।
असामाजिक तत्वों ने किया विरोध
भोपाल के जगदीशपुर (पूर्व में इस्लाम नगर) का नाम बदलकर फिर से जगदीशपुर कर दिया गया है। इसके बाद से, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यहां की पहचान मिटाने और नाम बदलने की प्रक्रिया का विरोध करने की खबरें सामने आ रही हैयह नाम बदलने का निर्णय शिवराज सरकार द्वारा फरवरी 2023 में गजट नोटिफिकेशन के बाद लिया गया था, क्योंकि 308 साल पहले इसका नाम जगदीशपुर से बदलकर इस्लाम नगर कर दिया गया था।
Read More-MP Assembly: कांग्रेस विधायक बंदर बने, हाथ में उस्तरा दिखाकर सरकार पर तंज

Read More-Mohan government is taking loan: मोहन सरकार 3 हजार करोड़ के कर्ज के लिए ऑक्सन करेगी
MP NEWS : जगदीशपुर का इतिहास क्या है
जगदीशपुर के इतिहास कि की जाए तो लगभग 300 वर्ष के पहले यह स्थान जगदीशपुर के नाम से ही जाना जाता था. इतिहासकारों की मानें तो परमार राजवंश के कई ऐतिहासिक तथ्य यहां खुदाई से प्राप्त हुए हैं. बाद में नवाबी काल के दौरान इस स्थान का नाम जगदीशपुर से बदलकर इस्लामनगर कर दिया गया था जिसके किस्से दोस्त मोहम्मद खान के घटनाक्रम से जुड़े हैं.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कभी रियासत हुआ करती थी और इसकी राजधानी यहां की फंदा जनपद स्थित ग्राम पंचायत इस्लाम नगर थी। इसका नाम जगदीशपुर करने के लिए लंबे समय से पंचायत से लेकर आला स्तर पर प्रयास चल रहे थे, और मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के साथ पूरे हो गए हैं। सरकार ने इस्लाम नगर के नाम को बदलकर आखिर जगदीशपुर कर दिया है। जो कि इसका पुराना नाम था, जिसे सरदार दोस्त मोहम्मद खान ने सन 1715 ईस्वी में बदलकर इस्लामनगर कर दिया था। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में ही जगदीशपुर नाम को लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी

सूचना पटल पर जिक्र है जगदीशपुर का
पुरातत्व विभाग द्वारा यहां स्थित रानी महल, चमन महल और गोंड महल में लगाए गए सूचना पटल पर इस्लाम नगर का पुराना नाम जगदीशपुर का जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि सरदार दोस्त मोहम्मद खान ने सन 1715 ईसवीं में जगदीशपुर पर अधिकार करने के बाद इसका नाम बदलकर इस्लामनगर रखा था। यहां पर गोंड शासक नरसिंह देवड़ा के नाम का जिक्र भी है।
