Tiger State MP : मध्यप्रदेश में बाघों की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की मौतों के मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों तीन बाघों की मौत के बाद अब फिर एक युवा टाइगर की मौत हो गई। मृत शावक की उम्र दो साल बताई जा रही है फिलहाल उसकी मौत और जेंडर दोनों की जानकारी नहीं लग सकी है।
सर्च ऑपरेशान जारी
विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र के कुसमहा क्षेत्र में एक बाघ के लेंटाना में बैठे होने की सूचना मिली थी। बता दे, कि बीटीआर की टीम मौके पर पहुंची और दूर से ही टाइगर की निगरानी शुरू कर दी थी। दोपहर में बाघ की मौत हो गई है। फिलहाल बाघ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। शनिवार को उसका पीएम कराया जाएगा, जिसके बाद उसका जेंडर और कारण पता चल सकेगा।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के निर्देशानुसार प्रकिया की जा रही है। मृत बाघ शावक का पंचनामा तैयार कर स्थल संरक्षण किया गया। वही कल सक्षम वन्य चिकित्सक की उपस्थिति में शव परीक्षण, नमूना संकलन आदि कार्रवाई विधिवत की जाएगी, जिसे परीक्षण के बाद लैब भेजा जाएगा। बाद में नियमानुसार मृत बाघ का शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सुरक्षा बढ़ाई जाए
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की रोज निगरानी और संरक्षण कार्य जारी रहता है लेकिन बाघ शावक की मौत वन्यजीवों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है
