हाथियों की मौत का आंकड़ा 11 पहुंचा

Elephant Death: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व हाथियों की मौत की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.जहां एक और हाथी की मौत हो गई.हाथियों की मौत का आंकड़ा अब 11 पहुंच चुका है.
Elephant Death: एक और हाथी की मौत
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व झुंड से बिछड़े हाथी के बच्चे की रविवार सुबह मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को हाथी का बच्चा बीमार पाया गया था और झुंड ने उसे बीटीआर के बफर जोन में छोड़ दिया था. रिजर्व में अक्टूबर के आखिरी तीन दिनों में 10 हाथी मर चुके हैं.
Elephant Death: कैंप में चल रहा था इलाज
हाथी का बच्चा तीन दिन पहले पनपथा बफर रेंज में बेहोश पाया गया था. उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों ने तीन महीने के बच्चे को बचाया और उसका इलाज रामा एलिफेंट कैंप में चल रहा था, जहां रविवार सुबह करीब छह बजे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि नियमानुसार पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
Elephant Death: अब तक 11 हाथियों की मौत
29 अक्टूबर को रिजर्व के खलील रेंज के अंतर्गत सांखनी और बकेली में चार जंगली हाथी मृत पाए गए, जबकि 30 अक्टूबर को चार और 31 अक्टूबर को दो अन्य की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल 11 हाथियों की मौत हो चुकी है.
