

BHOPAL CRIME: भोपाल के कोहेफिजा में एक निजी स्कूल के प्राचार्य और उनकी पत्नी को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। ठगो ने कुरियर कंपनी का प्रतिनिधि बनकर प्राचार्य को फोन किया और पार्सल में ड्रग्स,जानवरों की चमड़ी और नकली पासपोर्ट रखे होने की शिकायत की। फिर ठग ने फोन को दिल्ली साइबर क्राइम सेल के अफसरों को मिलाने का झांसा दिया।
Read more Hamirpur: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 12 से अधिक घायल, 8 की हालत नाजुक

बाद में फर्जी पुलिस अधिकारियों ने उन्हें 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा। ACP क्राइम मुख़्तार कुरैशी ने बताया फर्रुख खान ,और उनकी पत्नी मारिया खान,कोहेफिजा में रहते हैं। फरूख कोहेफिजा के ही निजी स्कूल में प्राचार्य हैं। शनिवार दोपहर ढाई बजे उनके मोबाइल पर फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को DHL कुरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताया था।

उनके लिए भेजे गए पार्सल में ड्रग होने की बात कही और साथ ही फर्रुख को समझते हुए कहा कि आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग हुआ होगा इस लिए आप पर कानूनी कारवाही होगी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें आरोपी से छुड़वाया। असली पुलिस को आता देख फर्जी पुलिस वह से निकल गई।