बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बनेगा जू, CM मोहन यादव का ऐलान

किसानों से दूथ खरीदेगी मोहन सरकार
Announcement by CM Mohan: सीएम डॉ. मोहन यादव ने उमरिया में एक कार्यक्रम को संबोधित किया और कई घोषणाएं भी की हैं. जिसमें मध्य प्रदेश के किसानों को भी कई सौगात दी हैं. साथ ही उमरिया जिले के लिए भी सौगातों की झड़ी लगा दी. सीएम ने कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹101.78 करोड़ की लागत के 55 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व ₹64.03 करोड़ की लागत के 36 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया.
Mp के किसानों को सौगात
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि, ”हमारी सरकार ने फैसला किया है कि जिन किसानों ने भी धान लगाया है, धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर के मान से ₹2000 रुपये उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि पहुंचाई जाएगी.” इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गेहूं किसानों के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, ”गेहूं उत्पादक किसानों से इस बार 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की जाएगी. इसके अलावा दुग्ध उत्पादक किसानों से सरकार दूध खरीदेगी
उमरिया के लिए सौगातों का खोला पिटारा
सीएम डॉ. मोहन यादव ने उमरिया जिले के लिए कई घोषणाएं की हैं.
उन्होंने कहा कि, ”उमरिया जिले के ग्राम पौड़ी में 600 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना की एक नई इकाई स्थापित की जाएगी.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाहर जू का निर्माण किया जाएगा.
ये इलाका भविष्य की दृष्टि से पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा.
बिलासपुर में कॉलेज निर्माण और भगवान विष्णु के धाम टकटई को चार स्थानों से जोड़कर पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा.
उमरिया में हॉकी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए एस्ट्रो टर्फ भी बनेगी.”
अटल बिहारी की प्रतिमा का अनावरण
Announcement by CM Mohan: उमरिया जिले के नौरोजाबाद में मुख्यमंत्री ने
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण किया,
एवं कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया.
