अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग
रैली में प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर इंसाफ की मांग करते हुए तहसील परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया। इस विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ अंकिता की नहीं, बल्कि उत्तराखंड की हर बेटी की सुरक्षा की है।

Ankita Bhandari CBI probe: कौन है ‘VIP’?
प्रदर्शन के दौरान मुख्य निशाना उस ‘VIP’ चेहरे पर रहा, जिसका जिक्र इस केस की शुरुआत से ही हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से सवाल पूछा की आखिर वह रसूखदार व्यक्ति कौन है जिसे बचाने की कोशिश की जा रही है? मंच के नेताओं ने मांग की कि मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की सीधी निगरानी में CBI जांच कराई जाए। इसके साथ ही, हत्याकांड के बाद सबूत मिटाने में शामिल रहे लोगों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई गई।
