CM धामी का ऐलान
हाल ही में अंकिता भंडारी के माता-पिता ने CM धामी से मुलाकात की थी। मुलाकात में दोनों ने CBI जांच की मांग की। दोनों ने मीडिया से कहा था कि हम अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देंगे। इस मुलाकात के बात CM ने ऐलान किया।
बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अंकिता के माता-पिता ने भेंट के दौरान CBI जांच की मांग रखी थी जिसका सम्मान करते हुए हमारी सरकार ने इस मामले की जांच CBI से कराने का निर्णय लिया है।
मातृशक्ति की सुरक्षा एवं उनके सम्मान के लिए हमारी सरकार सदैव… pic.twitter.com/bl2KkYJPHu
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 9, 2026
Ankita Bhandari CBI Probe: क्या बोले CM?
जारी वीडियो में CM धामी ने कहा – बहन अंकिता के साथ हुई घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बिना किसी भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यवाही शुरू की। तत्काल एक SIT का गठन एक महिला IPS अधिकारी की लीडरशिप में किया गया। मामले से जुड़े सभी अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किया गया। ट्रायल के दौरान किसी भी आरोपी को जमानत नहीं मिली। SIT की विवेचना के बाद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई।
CM ने कहा – निचली अदालत ने सुनवाई पूरी होने पर अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार ने शुरू से लेकर अंत तक पारदर्शिता और दृढ़ता के साथ न्याय सुनिश्चित किया है.
Ankita Bhandari CBI Investigation: CM ने किया ऑडियो का जिक्र
Ankita Bhandari CBI Probe: ऑडियो के बारे में जिक्र करते हुए धामी ने कहा – ऑडियो क्लिप्स के संबंध में अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं, जिसकी जांच जारी है। कुछ लोगों ने इस दौरान अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए भ्रामक स्थितियां पैदा करने की कोशिश की। हमने सोचा सबसे ज्यादा अंकिता के माता-पिता का पक्ष जरूर जानना चाहिए।
Also Visit:- Mata Vaishno Temple Mp: जम्मू कश्मीर की तरह मध्यप्रदेश के इस शहर में विराजमान हैं माता वैष्णो!
