Anirudha Srikkanth Wedding: CSK के पूर्व क्रिकेटर अनिरुद्ध श्रीकांत ने दूसरी बार शादी रचाई। उन्होंने बिग बॉस तमिल की फेम एक्ट्रेस और मॉडल संयुक्ता शनमुगनाथन के साथ पूरे रीति – रिवाज के साथ शादी कर ली। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Read More: Virat Ms Dhoni Video Viral: विराट को होटल छोड़ने गए MS Dhoni, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…
27 नवंबर को श्रीकांत ने की शादी
अनिरुद्ध श्रीकांत पूर्व किक्रेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत के बेटे है। उन्होंने गुरुवार के दिन हिंदू रीति – रिवाज से मॉडल संयुक्ता शनमुगनाथन के साथ शादी के बंधन में बंध गएं।
View this post on Instagram
लंबे समय से दोनों के रिश्ते की अफवाहें उड़ रही थी, लेकिन दोनों ने एक – दूसरे से शादी करके इन अफवाहों को सच कर दिया है।
कपल की तस्वीरे वायरल
फोटो में एक्ट्रेस ने गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहन रखी है, इस इंडियन लुक में वो बेहद सुंदर लग रहीं। और उनकी स्माइल उनके चेहरे पर चार चांद लगा रही है।

वहीं अनिरुद्ध ने तमिल स्टाइल में ऊपर गोल्डन शेड की शर्ट और नीचे सेम सेड की धोती पहन रखी हैं। इस लुक में वो काफी स्मार्ट लग रहें हैं। दोनों एक – दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहें हैं।
यूजर्स ने दी बधाईयां
कपल को सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर, फैंस शादी की बधाईयां दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा कि- ‘Congratulations darling 😍😍😍 soooo happy for you😍’, एक यूजर ने लिखा-‘ Cheers to love and forever ❤️’,actress_ramyapandian ने लिखा- ‘Congratulations Sam ❤️ so happy for you 🤗♥️wishing you only happiness..’।

अनिरुद्ध और संयुक्ता दोनों की ये दूसरी शादी
अनिरुद्ध श्रीकांत ने पहली शादी 2012 में मॉडल आरती वेंकटेश से की थी लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया और 2014 में अनिरुद्ध ने आरती से तलाक ले लिया। वहीं संयुक्ता की पहली शादी टेक एंटरप्रेन्योर कार्तिक शंकर से हुई थी, लेकिन जब उन्हें पति के अफेयर के बारे में पता चला वो पूरी तरह से टूट गई और 2025 में उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया।
हालांकि अनिरुद्ध और संयुक्ता दोनों ने अपने अतीत को भूलाकर एक – दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए।
