बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने रविवार को अपनी पत्नी सुनीता के साथ आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दौरा किया। इस दौरान अनिल कपूर ने ताजमहल की खूबसूरती की दिल खोलकर तारीफ की और कहा, “जब भी ताजमहल देखता हूं, इसकी खूबसूरती में और निखार आ जाता है। मैं जब भी इसे देखता हूं, ‘वाह ताज’ कहने से खुद को नहीं रोक पाता हूं।”
अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिल्म सूबेदार की शूटिंग के लिए आगरा में मौजूद हैं और रविवार सुबह करीब 10 बजे ताजमहल पहुंचे। वे ब्लैक ड्रेस में थे, और उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता और फिल्म यूनिट के सदस्य भी थे। जैसे ही वे ताजमहल के पूर्वी गेट से अंदर पहुंचे, पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया और उनके साथ चलने लगे। इस दौरान फैंस ने उनका नाम पुकारते हुए शोर मचाया, और अनिल कपूर ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
सुरक्षाकर्मियों ने ताजमहल में अभिनेता को कड़ी सुरक्षा के बीच घूमने की अनुमति दी, और वे स्मारक के सुंदर दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। अनिल कपूर के साथ चल रहे पर्यटक उन्हें घेरकर उनके वीडियो और फोटो लेने लगे।
यह पहली बार नहीं है जब अनिल कपूर ताजमहल का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले, 3 नवम्बर 2011 को उन्होंने अभिनेता टॉम क्रूज के साथ ताजमहल का दौरा किया था। अनिल कपूर के लिए ताजमहल की इस अनमोल खूबसूरती को देखने का अनुभव हमेशा विशेष होता है।
इन दिनों सूबेदार फिल्म की शूटिंग कर रहे अनिल कपूर ने ताजमहल की महिमा और उसकी सुंदरता की जो तारीफ की, वह हर उस व्यक्ति के दिल की आवाज है, जो इस ऐतिहासिक धरोहर को देखता है।
