Andre Russell Ipl Retirement: वेस्ट इंडीज के स्टार प्लेयर आंद्रे रसेल ने IPL से संन्यास लिया। 11 साल से रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते आए हैं। वहीं साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स से उन्होंने IPL करियर की शुरुआत की थी। अब 2025 में उन्होंने IPL से संन्यास ले लिया।
Read More: Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: अभिषेक शर्मा ने बनाए रिकॉर्ड, 12 गेंद में लगाया अर्धशतक!
रसेल ने लिया संयास
साल 2012 में उन्होंने IPL में डेब्यू किया था, उन्होंने 2012 और 2013 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेला फिर बाद में 2014 से लेकर अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते नजर आ रहें हैं।
Hanging up my IPL boots… but not the swagger 💜💛
What a ride it’s been in the IPL — 12 seasons of memories, and a whole lot of love from the @KKRiders family 🙏🏿
I’ll still be smashing sixes and taking wickets in every other league around the world 🌎🔥
And the best part?… pic.twitter.com/S5kU0YFRcR
— Andre Russell (@Russell12A) November 30, 2025
KKR ने रसेल को 2024 के मेगा ऑक्शन में 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था। हालांकि उन्हें इस साल टीम से रिलीज कर दिया था अब वो टीम में पॉवर कोच के तौर पर नजर आएंगे।
IPL में रसेल का रिकॉर्ड
रसेल ने अपने 11 साल KKR टीम को दिए हैं, 2014 और 2024 में KKR टीम को खिताब दिलाने में रसेल की अहम हिस्सेदारी रही हैं।
अब तक उन्होंने टीम में 2000 से ज्यादा रन बनाए है और 100 विकेट लिए है, Ipl में 100 विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। केकेआर की ओर से खेलते हुए वो 16 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच ‘ रहें।
साल 2024 की बात करें तो रसेल ने 13 पारियां खेली, जिसमें उन्होंने 167 रन बनाएं और 8 विकेट लिए।
रसेल ने लिया संन्यास
रसेल ने संन्यास लेते समय कहा कि – ‘IPL से संन्यास ले रहा हूं, लेकिन स्वैग नहीं छोड़ रहा। IPL करियर शानदार रहा, 12 सीजनों की यादें, और KKR परिवार से मिला ढेर सारा प्यार। मैं दुनिया की अन्य क्रिकेट लीग में छक्के मारता रहूंगा और विकेट लेता रहूंगा।’
उन्होंने यह भी कहा कि-
‘खास बात है कि मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं, आप मुझे एक नए रोल में देखेंगे, KKR के सपोर्ट स्टाफ में 2026 के पावर कोच के तौर पर। नया चैप्टर, नई एनर्जी। हमेशा KKR के लिए।’
