Andhra Pradesh Train Fire: रविवार रात का सन्नाटा अचानक चीख-पुकार में बदल गया, जब आंध्र प्रदेश में चलती टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो AC कोचों में आग भड़क उठी. घबराए यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई, लेकिन तब तक एक बुजुर्ग यात्री की जान जा चुकी थी.
विशाखापट्टनम से करीब 66 किलोमीटर दूर येलमंचिली रेलवे स्टेशन के पास हुई इस घटना ने एक बार फिर ट्रेन सुरक्षा और AC कोचों में आग के खतरे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Also Read-असम में ट्रेन की चपेट में आया हाथियों का झुंड, 7 हाथियों की मौत, बच्चा घायल
Andhra Pradesh Train Fire: कैसे लगी आग
आग रविवार रात करीब 12:45 बजे ट्रेन में आग लगने की खबर मिली उस समय ट्रेन अनाकापल्ली जिले के येलमंचिली स्टेशन पर पहुंच चुकी थी.B1 से M2 कोच तक फैली आग शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे पहले आग B1 AC कोच में लगी और कुछ ही देर में यह M2 कोच तक फैल गई. B1 कोच में 82 यात्री, जबकि M2 कोच में 76 यात्री सवार थेआग की लपटें देखते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने इमरजेंसी चेन खींची, तो कोई जान बचाने के लिए सामान छोड़कर ट्रेन से कूद पड़ा।
Also Read-छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बड़ा तोहफा, रायपुर में रेल संचालन क्षमता होगी दोगुनी
Andhra Pradesh Train Fire: एक यात्री की मौत
पुलिस को B1 कोच से एक शव मिला है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है। बाकी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि कई लोगों का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए दो फोरेंसिक टीमों को मौके पर भेजा गया है। आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।
हाल के महीनों में ट्रेन में आग की घटनाएं
अक्टूबर 2025
पंजाब से बिहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में सरहिंद स्टेशन के पास AC बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
नवंबर 2025
इटारसी स्टेशन पर रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन में धुआं उठने से हड़कंप मच गया।
सुबह करीब 6 बजे हुई इस घटना में आग लगने की वजह को लेकर रेलवे अधिकारी भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।
