
3 गांवों को कराया खाली
आसमान में सैकड़ों फीट ऊपर तक आग की लपटें उठने लगी। धुएं के गुबार को देखकर ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। हालात को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के 3 गांवों को खाली करा दिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से बिजली के स्विच बंद रखने, गैस चूल्हा न जलाने और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल न करने की अपील की।
Andhra Pradesh gas leak: मरम्मत के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक, तेल कुएं से उत्पादन अस्थायी रूप से रोका गया था और मरम्मत का काम जारी था। इसी दौरान अचानक तेज ब्लास्ट हुआ और गैस, कच्चा तेल तेजी से ऊपर की ओर निकलने लगा। कुछ ही देर में आग लग गई और कुएं के पास ऊंची लपटें उठने लगीं।


इलाके की घेराबंदी
Andhra Pradesh gas leak: सूचना मिलते ही ONGC की टीमें मौके पर पहुंचीं और गैस रिसाव और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। इरुसुमंदा और आसपास के इलाकों को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन स्थिति अभी भी काफी तनावपूर्ण है।
