अनंत अंबानी ने मेसी को दिया शानदार गिफ्ट: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर लियोनल मेस्सी कुछ दिन पहले इंडिया आए थे, उस दौरान अनंत अंबानी ने मेस्सी को ‘vantara’ में इनवाइट किया, मेस्सी ‘वंतारा‘ पहुंचे। जहां उनका भव्य रुप से स्वागत किया गया। फिर अनंत अंबानी के साथ मेसी ने भगवान शिव का अभिषेक किया और माता रानी के जयकारे भी लगाएं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट भी मौजूद रहीं। बाद में अनंत अंबानी ने मेसी को शानदार वॉच गिफ्ट की।
अनंत अंबानी के साथ मेसी के कई वीडियो हुए वायरल
मेसी जब गुजरात के जामनगर में स्थित वंतारा पहुंचे। तो अनंत अंबानी और पत्नी राधिका ने बड़े सादगी पूर्ण तरीके से मैसी का स्वागत किया उन्हें वनतारा में घुमाया। मेसी ने वहां शिवलिंग पर जल चढ़ाया और माता के जयकारे भी लगाएं। लोग मेसी के भक्ति भरे जैस्चर को देखकर सब मेसी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सादगी की भी तारीफ कर रहें हैं।
View this post on Instagram
भारत की संस्कृति में रंगे दिखे मेसी
राधिका अंबानी और अनंत अंबानी ने मेसी का शानदार स्वागत किया। उन्हें भारत की संस्कृति से रुबरु कराया। वायरल वीडियो में मेसी ने तिलक लगाए और गले में रुद्राक्ष की माला भी पहने नजर आ रहें हैं।
बता दें कि , मेसी को रुद्राक्ष की माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर वनतारा में स्वागत किया गया था।

अनंत अंबानी ने मेसी को दिया शानदार गिफ्ट
रिपोर्ट के अनुसार, अनंत अंबानी ने लियोनल मेस्सी को मंगलवार के दिन ऐसा तोहफा दिया, जिसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है, कहा जा रहा है, कि अनंत ने मेस्सी को एक रॉयल वॉच गिफ्ट की है, जिसके पूरे दुनिया में सिर्फ 12 पीस ही हैं। यह वॉच Richard Mille की ये RM 003 GMT Tourbillon एशिया एडिशन दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वॉच की कीमत लगभग ‘10.91 करोड़’ है।
View this post on Instagram
वहीं अनंत अंबानी के हाथ में ऑरेंज कलर की वॉच नजर आ रही है, जिसका बैंड औरेंज कलर है, वह वॉच Richard Mille की RM 056 सैफायर, बोल्ड ऑरेंज वॉच है जिसमें ट्रांसपेरेंट सैफायर से बनाकर शानदार लुक दिया गया है, उसकी कीमत इंटरनेट पर 45 करोड़ बताई जा रही है।
