रोती रही आनामिका
इसका वीडियो भी सामने आया। जिसमें अनामिका सुरक्षा कर्मियों के सामने गिड़गिड़ा रही है, कि उसे पढ़ना है, डॉक्टर बनना है। लेकिन पैसा नहीं है। अनामिका के रोने का वीडियो भी सामने आया। लेकिन अनामिका की CM से मुलाकात नहीं हो पाई।

CM ने किया मदद का ऐलान
Anamika Baiga CM Mohan: हालांकि, कल अनामिका की मुलाकात सीएम मोहन से नहीं हो पाई। लेकिन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अनामिका को हर संभव मदद देने का ऐलान किया.
CM डॉ मोहन यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा – कल सीधी प्रवास के दौरान बिटिया सुश्री अनामिका बैगा ने पढ़ाई में मदद हेतु अनुरोध किया था। जानकारी प्राप्त करने पर यह संज्ञान में आया कि अनामिका अभी NEET की तैयारी कर रही है और कोचिंग की पढ़ाई तथा छात्रावास के लिए मदद चाहती है। अभी तक उसने NEET की परीक्षा दी नहीं है।
कल सीधी प्रवास के दौरान बिटिया सुश्री अनामिका बैगा ने पढ़ाई में मदद हेतु अनुरोध किया था। जानकारी प्राप्त करने पर यह संज्ञान में आया कि अनामिका अभी NEET की तैयारी कर रही है और कोचिंग की पढ़ाई तथा छात्रावास के लिए मदद चाहती है। अभी तक उसने NEET की परीक्षा दी नहीं है।
यह संज्ञान…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 10, 2026
‘मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगी अनामिका’
CM ने आगे लिखा – यह संज्ञान में आने के बाद बिटिया के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। आगे भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक दिन बिटिया अनामिका एक विख्यात चिकित्सक के रूप में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगी।

Anamika Baiga CM Mohan: मजदूरी करते है पिता
बता दे कि, बैगा जनजाति को परंपरागत रूप से जड़ी-बूटियों से इलाज करने वाले वैद्यों के रूप में जाना जाता है। इसी समुदाय की एक बेटी अनामिका अब डॉक्टर बनना चाहती है। सीधी जिले के मझौली के ग्राम डेवा की अनामिका घर पर रहकर NEET की तैयारी कर रही है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसके सपने पूरे नहीं हो पा रहे। अनामिका बेहद गरीब परिवार से आती है। उसके पिता राजकुमार बैगा मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
