Child Was Playing In The Courtyard A Leopard Took Him Away : दादा ने जान पर खेलकर बचाई पोते की जान
Child Was Playing In The Courtyard A Leopard Took Him Away : गरियाबंद जिले में 4 साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला किया है। छुरा विकासखंड के कोठीगांव में सोमवार को प्रदीप नेताम घर के आंगन में खेल रहा था तभी तेंदुआ बच्चे को मुंह में दबाकर जंगल की तरफ भागने लगा।
आंगन में खेल रहा था मासूम
दर्शन नेताम के घर शाम 7 बजे की यह घटना है। बच्चे की चीखें सुनकर दादा बाहर आए। उन्होंने देखा कि तेंदुआ उनके पोते को लेकर जंगल की तरफ भाग रहा है। दादा ने अपनी जान की परवाह किए बिना तेंदुए का पीछा किया और बच्चे को बचा लिया।घटना के समय बच्चे के माता-पिता काम पर गए हुए थे। घर में केवल दादा और पोता ही मौजूद थे। हमले में बच्चे के गले में जबड़े के निशान थे जहां से खून निकल रहा था। उसे तुरंत छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दादा ने जान पर खेलकर बचाई जान
बच्चे के दादा दर्शन नेताम ने बताया कि बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वे घबरा गए थे। बाहर निकलकर देखा तो तेंदुए ने अपने जबड़े में प्रदीप को फंसाया था। बिना डर के उन्होंने तेंदुए से बच्चे को छुटाने में कामयाब रहे। दादा की बहादुरी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। उनके साहस की वजह से एक मासूम बच्चे की जान बच गई।
बच्चे की हालत खतरे से बाहर
तुरंत इलाज मिल जाने से बच्ची का हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे रात के समय थोड़ा सतर्क रहे और तेंदुआ या कोई भी जंगली जानवर दिखने पर उससे दूर रहे।
Raed More:- यमुनोत्री में पहली बार चीता हेलीकॉप्टर की लैंडिंग: बाढ़ सुरक्षा के लिए एयरलिफ्ट होंगी बड़ी मशीनें
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:-
