खबर देवास जिले के खातेगांव के गनोरा से है जहा तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया है हमले के बाद से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है ….खातेगांव रेन्ज के अन्तर्गत ग्राम गनोरा में कुछ दिनों से तेंदुए के आने कि जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग उनकी बात मानने को तैयार नहीं था, उसके बाद ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो बनाया ओर वायरल किया। उसके बाद भी जिम्मेदार विभाग सतर्क नहीं हुआ, ओर विभाग की इसी लापरवाही के चलते एक युवक तेंदुए का शिकार हो गया था… दअरसल कुछ दिनों पहले मुकेश माली नामक युवक ज़ब टप्पर में भूसा लेने गया तो अचानक तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया, उसके बाद खबर मिडिया में फैली तो एसडीओ यादव की नींद खुली अगले दिन उज्जैन रेस्क्यू दल टीम को बुलाकर तेंदुए को ढूंढने केलिए कैमरा ट्रैप के साथ सर्चिंग की गई वही घायल को वन विभाग का कोई भी नुमाइंदा अस्पताल लेकर नहीं पंहुचा….
ग्राम गनोरा के ग्रामीणों का कहना है की वन विभाग को एक सप्ताह से अवगत करवा रहै है कि तेंदुआ हमारे खेतो व गांव में भी आ रहा है, इसका रेस्क्यू किया जाएं। लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस बात को मज़ाक में लेते है, ओर उल्टा पीड़ित परिजनों से कहते है कि “अब तेंदुआ नहीं दिख रहा क्या? अब करो वीडियो वायरल, अब क्यों नहीं बनाते वीडियो? इस तरह से पेश आये वन विभाग के एसडीओ वही ग्रामीणों का यहां भी कहना है कि चन्दपुरा सबरेंज के अंतर्गत भारी मात्रा में जंगल से अवैध रूप से पेड़ो कि कटाई हो रही है, लेकिन वन विभाग के अधिकारियो का इस ओर ध्यान हीं नहीं है, बीते दिनों गनोरा व सिरालिया के मध्य तालाब के आसपास दर्जनों पेड़ काट दिए गए लेकिन यह सब वनकर्मी कि मिलीभगत से हो रहा है।