AMU Teacher murder: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) का शांत माहौल बुधवार रात अचानक गोलियों की आवाज से दहल उठा । कैंपस के भीतर टहल रहे एक स्कूल टीचर की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना ने न सिर्फ यूनिवर्सिटी प्रशासन बल्कि पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।
AMU Teacher Shot Dead: कौन थे दानिश राव?
मृतक की पहचान दानिश राव के रूप में हुई है वे AMU परिसर स्थित ABK स्कूल में कंप्यूटर साइंस के शिक्षक थे और पिछले 11 वर्षों से पढ़ा रहे थे . छात्र और सहकर्मी उन्हें एक शांत और समर्पित शिक्षक के तौर पर जानते थे।
AMU Teacher Shot Dead: कैसे हुई वारदात?
SSP नीरज जादौन के मुताबिक, घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है। दानिश राव अपने दो साथियों के साथ AMU कैंपस में टहल रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो हमलावर वहां पहुंचे बिना किसी चेतावनी के तीन राउंड फायरिंग की. दो गोलियां सीधे दानिश राव के सिर में लगीं हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए ।
Also Read-देश के 4 राज्यों में SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, MP-CG में लाखों नाम कटे
अस्पताल पहुंचते ही मौत
AMU Teacher murder: गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल दानिश राव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया AMU प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि फायरिंग की सूचना लाइब्रेरी के पास से मिली थी और घायल को बेहद नाजुक हालत में अस्पताल भेजा गया था।
Also Read-लखनऊ: बीमार पालतू कुत्ते की चिंता में दो सगी बहनों की मौत
CCTV से आरोपियों की तलाश
पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है कैंपस और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है हमलावरों की पहचान फुटेज के आधार पर की जाएगी, जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
