Amitabh Make Best Papad: बॉलीवुड के शहंसाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल हि में पहले वो अपने सोशल मीडिया में मजेदार जबाव देने के लिए चर्चा में थे। फिर कॉलर ट्यून के लिए और अब एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या सोशल मीडिया पोस्ट नहीं, बल्कि एक मजेदार ग़लतफहमी है। डेनमार्क के कोपेनहेगन में रहने वाली एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फ्रेडरिके ने अमिताभ बच्चन को पापड़ बेचने वाला समझ लिया। उनका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे।
Read More: Bachchan’s Voice Off Caller Tune: कॉलर ट्यून में अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ की आवाज! जानिए वजह…
फ्रेडरिके का वीडियो वायरल..
फ्रेडरिके ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मूंग दाल पापड़ के एक पैकेट को कैमरे के सामने दिखा रही हैं। इस पैकेट पर बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तस्वीर छपी हुई है। फ्रेडरिके ने वीडियो में कहा –
“ये आदमी सबसे बढ़िया पापड़म (पापड़) बनाता है। क्या किसी को पता है कि ये ब्रांड कहां मिलेगा? मेरे पास पापड़ खत्म होने वाले हैं। अगर आप इन्हें जानते हैं, तो प्लीज इन्हें बताएं कि ये कितने बढ़िया पापड़म बनाते हैं।”
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि उन्होंने ये पापड़ नेपाल यात्रा के दौरान खरीदे थे। लेकिन कोपेनहेगन लौटने के बाद उन्हें यह प्रॉडक्ट कहीं नहीं मिल रहा। उन्होंने मदद की गुहार लगाते हुए लिखा –
“मेरे पास अब ये पापड़ नहीं हैं… अगर किसी को पता है कि ये कहां मिलेगा या ये महान पापड़ बनाने वाले कौन हैं, तो प्लीज मुझे बताएं।”
View this post on Instagram
लोगों के किए मजेदार कमेंट्स…
बस फिर क्या था! फ्रेडरिके का यह वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी। एक ने लिखा कि- “He’s such a great chef!! Wait till you try his Maggi noodles, basmati rice, and all the diff snacks. He even has great camera presence, he should probably consider doing YouTube।” एक ने लिखा कि- “वो मुझे पोलियो की दवा भी पिलाते थे और मैं आज उन्हीं की वजह से जिंदा हूं।”, एक अन्य यूजर ने लिखा- “वो पर्सनली आपको पापड़ भेजेंगे अगर आप अपना नाम ‘रेखा’ बता दो।” एक ने लिखा कि – वो हाजमोला भी बेचते हैं, जो पाचन और अपच संबंधी परेशानी के लिए बहुत अच्छा है। आपको इसे जरूर आजमाना चाहिए।🙌🙌🙌, एक ने लिखा कि – Ingredients: Parampara, Pratishtha, Anusaasan।

क्यों छपी होती है अमिताभ बच्चन की तस्वीर?
दरअसल, भारत में कई प्रॉडक्ट ब्रांड्स अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एम्बेसडर रखते हैं। खासतौर पर फूड प्रॉडक्ट्स, जैसे कि पापड़, मसाले, आटा, बासमती चावल आदि की पैकिंग पर उनकी तस्वीर देखने को मिल जाती है। संभवत: फ्रेडरिके ने भी ऐसे ही किसी ब्रांड का पापड़ नेपाल में खरीदा होगा, जिसकी पैकिंग पर बिग बी की फोटो छपी थी। इसी वजह से उन्होंने अमिताभ बच्चन को पापड़ बनाने वाला समझ लिया।
कुछ दिन पहले अमिताभ दे रहें थे सभी का जबाव…
सोमवार को देर रात उन्होंने लिखा – “टी ५४२० – T 5420 – चले भई !! ”
इसके बाद कुछ लोगों के कमेंट आगे एक ने लिखा कि – बुड्ढा सठिया गया है, तो जवाब में अमिताभ बच्चन ने बोले- अगर ऐसा है तो गर्व है मु़झे , और आशा करता हूं कि आप भी साठ के हो जायें, क्योकि ‘ जब साठा तब पाठा’ का मतलब समझ में आ जाएगा आपको। एक ने लिखा – ‘का हो चाचा… कहा जात अहा..रतिया में?’ इसके जबाव में बिग बी ने कहा कि- ‘कहीं नहीं जात हैं भैया ; बग़ल वाले कुटिया में कूकुर भों कत रहा, ओके देखे जात रहे ।। राम राम भैया’
एक ने लिखा -“ सर आप जाओ लेकिन T- 5420 का मतलब बताते जाओ” तो बिग बी में जबाव में लिखा कि- “जी नंबर लगता हूं, की पता रहे कितने दिन ट्विटर पे था मैं, वो नबंर दिन गिनाता है मुझे”

इसी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा,
सर ये पोस्ट आप खुद करते हैं या कोई असिस्टेंट है आपका।
इसके जवाब में बिग बी ने लिखा- “मैं खुद करता हूं। अभी समय हुआ है 23 जून, 12:05 बजे”।
एक ने लिखा कि – आपको किसी अच्छे दिमागी डॉक्टर से मिलने की सख्त जरूरत है, सच में… इतनी फजूल की बातें कोई आम आदमी नहीं कर सकता।,
बिग बी ने लिखा कि- बता दीजिये मिल लेंगे उससे ! फिर उसी यूजर ने लिखा कि किराया नहीं है कैसे चले तो बिग बी ने लिखा – पैदल, फिर एक ने लिखा – ‘सो जाओ बूढोऊ’ इसके जबाव में लिखो कि- ‘सो जाएँगे जवान, आप चिंता मत कीजिए ! जब आप बुढ़ऊ हो जाएँगे तो आप को सोने के लिये जाने के लिए भगवान करे कुछ लोग हों।’
आगे एक ने लिखा कि –
भाई ऐसे कौन चलता है? चप्पल तो पहन लो पहले 😜

तब बिग बी ने लिखा कि- “main nange paun sunday ko fans se milne jaata hoon, unhe izzat dene ke liye .. vo mere bhagwaan samaan hain aur humme sikhyaya gya hai ki mandir mein nange paun jaate hain .. mere gate pe jab sunday ko fans ekatr hote hain to wahan nange pain jaana mere liye mandir mein jaane samaan hai।”

