Amitabh Bachchan Replying to all on X: बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले सुपर स्टार अपने एक्स अकाउंट को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है, वो आज 24 जून को हर किसी के कमेंट का मजेदार रिप्लाई कर रहें हैं। और लोग भी जमकर इसका लुप्त उठा रहें हैं। कई लोग अमिताभ बच्चन को ट्रोल भी कर रहें है, लेकिन एक्टर आज काफी मजाक के मूड में हैं, और उनका रिप्लाई का सिलसिला जारी है।
Read More: Priya and Rinku wedding: सांसद प्रिया और क्रिकेटर रिंकू की शादी कैंसिल!
अमिताभ बच्चन का ट्वीट फिर रिप्लाई का सिलसिला जारी..
सोमवार को देर रात उन्होंने लिखा – “टी ५४२० – T 5420 – चले भई !! ”
इसके बाद कुछ लोगों के कमेंट आगे एक ने लिखा कि – बुड्ढा सठिया गया है, तो जवाब में अमिताभ बच्चन ने बोले- अगर ऐसा है तो गर्व है मु़झे , और आशा करता हूं कि आप भी साठ के हो जायें, क्योकि ‘ जब साठा तब पाठा’ का मतलब समझ में आ जाएगा आपको। एक ने लिखा – ‘का हो चाचा… कहा जात अहा..रतिया में?’ इसके जबाव में बिग बी ने कहा कि- ‘कहीं नहीं जात हैं भैया ; बग़ल वाले कुटिया में कूकुर भों कत रहा, ओके देखे जात रहे ।। राम राम भैया’
एक ने लिखा -“ सर आप जाओ लेकिन T- 5420 का मतलब बताते जाओ” तो बिग बी में जबाव में लिखा कि- “जी नंबर लगता हूं, की पता रहे कितने दिन ट्विटर पे था मैं, वो नबंर दिन गिनाता है मुझे”

इसी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा,
सर ये पोस्ट आप खुद करते हैं या कोई असिस्टेंट है आपका।
इसके जवाब में बिग बी ने लिखा- “मैं खुद करता हूं। अभी समय हुआ है 23 जून, 12:05 बजे”।
एक ने लिखा कि – आपको किसी अच्छे दिमागी डॉक्टर से मिलने की सख्त जरूरत है, सच में… इतनी फजूल की बातें कोई आम आदमी नहीं कर सकता।,
बिग बी ने लिखा कि- बता दीजिये मिल लेंगे उससे ! फिर उसी यूजर ने लिखा कि किराया नहीं है कैसे चले तो बिग बी ने लिखा – पैदल, फिर एक ने लिखा – ‘सो जाओ बूढोऊ’ इसके जबाव में लिखो कि- ‘सो जाएँगे जवान, आप चिंता मत कीजिए ! जब आप बुढ़ऊ हो जाएँगे तो आप को सोने के लिये जाने के लिए भगवान करे कुछ लोग हों।’
आगे एक ने लिखा कि –
भाई ऐसे कौन चलता है? चप्पल तो पहन लो पहले 😜

तब बिग बी ने लिखा कि- “main nange paun sunday ko fans se milne jaata hoon, unhe izzat dene ke liye .. vo mere bhagwaan samaan hain aur humme sikhyaya gya hai ki mandir mein nange paun jaate hain .. mere gate pe jab sunday ko fans ekatr hote hain to wahan nange pain jaana mere liye mandir mein jaane samaan hai।”

जब एक ट्रोलर ने लिखा- बुड्ढा सठिया गया है, तो जवाब में बिग बी बोले- एक दिन, भगवान न करे वो जल्दी आए, लेकिन आप भी सठिया जाएंगे। परंतु हमारे यहां एक कहावत है, जो साठा, वो पाठा।

