Amitabh Bachchan 83rd Birthday: बॉलीवुड के महानायक और शहंशाह के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन आज 83 साल के हो गए। उन्होंने लगभग 200 फिल्मों में काम किया है। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के घर में हुआ।

Read More: 70th Filmfare Awards: 70वीं फिल्ममेकर अवॉर्ड सेरेमनी आज, 17 साल बाद SRk करेंगे होस्ट…
साल में दो बार मनाया जाता है बिग बी का जन्मदिन…
अमिताभ बच्चन का जन्मदिन एक बार 11 अक्टूबर यानी की आज मनाया जा रहा है, वहीं उनका जन्मदिन 2 अगस्त को भी मनाया जाता है, 2 अगस्त को जन्मदिन मनाने के पीछे एक कहानी है, एक बार बिग बी फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग कर रहें थे। 24 जुलाई को बेंगलुरु में एख एक्शन सीन के दौरान एक्टर के पेट में गलती से जोर का घूंसा लगा था, जिसके बाद उनकी हालत इतनी खराब हो गई की हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तब उनकी मल्टीपल सर्जरी की गईं फिर उन्हें मुंबई के ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन उनकी हालत बहुत खराब हो गई और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिर अचानक उनका अंगूठा हिला वो 2 अगस्त का दिन था। उन्हें जीवनदान मिला इसलिए 2 अगस्त को भी उनका जन्मदिन मनाया जाता है।

ऑल इंडिया रेडियो में नहीं मिली जॉब?
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का करियर जितना शानदार रहा है, उतनी ही दिलचस्प रही उनकी शुरुआती संघर्ष की कहानी। बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो में न्यूजरीडर की नौकरी के लिए आवेदन देकर की थी।
लेकिन उनकी भारी आवाज और लंबे कद के बावजूद उन्हें यह जॉब नहीं मिली। इसके बाद अमिताभ ने कोलकाता की एक कंपनी में बिजनेस एक्जीक्यूटिव के रूप में काम शुरू किया।

एक्टर ने 1969 में की फिल्म की शुरुआत…
बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से की थी। शुरुआती दिनों में उनकी लंबी हाइट और गहरी आवाज को लेकर आलोचना भी हुई, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। आज 50 से अधिक वर्षों तक बिग बी ने बॉलीवुड पर राज किया और उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है।

जंजीर’ से बदल गई किस्मत…
शुरुआती दौर में अमिताभ बच्चन को फिल्मों में खास पहचान नहीं मिल पाई। ‘बांबे टू गोवा’ और ‘आनंद’ जैसी फिल्मों में नजर आने के बावजूद उन्हें बड़ा ब्रेक नहीं मिला। लेकिन जब प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘जंजीर’ के लिए कई बड़े अभिनेता मना कर चुके थे, तब यह रोल अमिताभ को मिला। फिल्म हिट रही और यहीं से शुरू हुआ उनका “एंग्री यंग मैन” का दौर। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

रेखा से अफेयर रहा सबसे चर्चित…
अमिताभ बच्चन के करियर के साथ-साथ उनका पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 1976 में फिल्म ‘दो अंजाने’ के सेट पर उनकी मुलाकात अभिनेत्री रेखा से हुई और दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए।
उनका रिश्ता उस समय के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक बन गया। हालांकि, अमिताभ पहले से शादीशुदा थे, इस वजह से यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका।

परवीन बाबी के साथ अफवाहें…
अमिताभ बच्चन का नाम अभिनेत्री परवीन बाबी के साथ भी जोड़ा गया। दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जैसे – ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘दीवार’ और ‘नमक हलाल’।
हालांकि, अमिताभ ने मीडिया में आई इन अफवाहों को हमेशा बेबुनियाद और गलत बताया।

जया बच्चन को किया डेट फिर की शादी….
अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री जया भादुरी (अब जया बच्चन) से 1973 में शादी की। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और शादी से पहले एक-दूसरे को कुछ समय तक डेट किया।

इस शादी से उन्हें दो संतानें हैं — श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन।

अपने करियर के मुश्किल दौर में भी जया बच्चन ने हर कदम पर उनका साथ निभाया। अमिताभ के फ्लॉप दौर में भी वे उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं।

लंबे बालों के कारण की थी जया से शादी…
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी पत्नी जया बच्चन के लंबे और खूबसूरत बाल बहुत पसंद थे, और यही वजह थी कि उन्होंने उनसे शादी करने का फैसला किया।
यह किस्सा सुनकर शो के दर्शक और कंटेस्टेंट्स दोनों हैरान रह गए थे।
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की पहली पसंद…
1990 के दशक में अमिताभ के किरदार इतने पॉपुलर हुए कि वे हर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की पहली पसंद बन गए। उनकी एक्टिंग की गहराई और स्क्रीन पर पकड़ आज भी बरकरार है।
अपकमिंग फिल्में और प्रोजेक्ट्स…
अमिताभ बच्चन आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं:
‘कल्कि 2898 पार्ट 2’
‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’
‘आंखें 2’
इसके अलावा, फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ के ओपनिंग सीन को भी अमिताभ नैरेट करेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लेटेस्ट प्रोमो में दी।
