Amit Shah visit Chhattisgarh: 400 करोड़ की लागत से बनेंगे फॉरेंसिक साइंस के अत्याधुनिक संस्थान
Amit Shah visit Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) परिसर और केंद्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (Central Forensic Laboratory) की आधारशिला रखी। यह कार्यक्रम राज्य की न्याय व्यवस्था, वैज्ञानिक जांच प्रणाली और सुरक्षा ढांचे को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, NFSU परिसर का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा करीब ₹400 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर में 40 एकड़ भूमि आवंटित की है। इसी परिसर के पास 6 से 7 एकड़ क्षेत्र में केंद्रीय फॉरेंसिक लैब भी बनाई जाएगी।
CM विष्णु देव साय, रमन सिंह सहित कई नेता रहे मौजूद
शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, और राज्य के कई मंत्री व अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान श्री शाह ने कहा कि “छत्तीसगढ़ अब सिर्फ खनिज और जंगलों के लिए नहीं, बल्कि तकनीक, अनुसंधान और आधुनिक संस्थानों के लिए भी पहचाना जाएगा।”
नक्सली हमले में शहीद हुए पुलिस अफसर के परिजनों से मिलेंगे शाह
दौरे के दौरान अमित शाह सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। 9 जून को नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में गिरपुंजे की जान चली गई थी। शाह की इस भेंट को संवेदनशीलता और शहीदों के प्रति सम्मान के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।
नारायणपुर में सुरक्षा बलों और ग्रामीणों से करेंगे संवाद
अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन, यानी 23 जून को अमित शाह नारायणपुर जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वह सुरक्षा बलों के जवानों से संवाद करेंगे और नक्सल प्रभावित गांवों के निवासियों से मुलाकात कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
राज्य में नक्सल उन्मूलन की रणनीति पर हाईलेवल मीटिंग
शनिवार शाम को अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक व सुरक्षा अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें छत्तीसगढ़ के वर्तमान सुरक्षा हालात और नक्सल उन्मूलन अभियानों की गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र सरकार नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक रणनीति के साथ कार्य कर रही है।
इस परियोजना से क्या बदलने वाला है?
फॉरेंसिक साइंस की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा व प्रशिक्षण की सुविधा
क्राइम इन्वेस्टिगेशन में वैज्ञानिक दक्षता
छत्तीसगढ़ को न्याय विज्ञान के राष्ट्रीय मानचित्र पर पहचान
युवाओं के लिए रोजगार और रिसर्च के अवसर
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा तंत्र को तकनीकी सहयोग
Read More :-देश के चार राज्यों में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव: गुजरात में कम मतदान, परिणाम 23 जून को
Watch Now :- कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की दूर्दशा | GOVTSCHOOL| BHOPAL
