amit shah raipur nfsu shilanyas naxal operation: अमित शाह ने रायपुर में NFSU कैंपस का शिलान्यास
amit shah raipur nfsu shilanyas naxal operation: रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार (22 जून) को नवा रायपुर में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के रायपुर कैंपस का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने नक्सलियों को फिर से कड़ी चेतावनी दी। शाह ने कहा कि अब बारिश के मौसम में भी नक्सलियों को चैन की नींद नहीं सोने दी जाएगी और ऑपरेशन जारी रहेगा।
इसके साथ ही शाह ने हाईटेक फोरेंसिक लैब का भी शिलान्यास किया, जो राज्य में अपराधों की जांच में सुधार लाएगी। NFSU के कार्यक्रम के दौरान शाह ने छात्रों को फोरेंसिक साइंस में उच्च शिक्षा के अवसर के बारे में बताया और इस क्षेत्र में नौकरी की गारंटी की बात की।
शाह ने नक्सलियों को दी कड़ी चेतावनी
अमित शाह ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा,
“अब नक्सलियों को बारिश में भी चैन से सोने नहीं देंगे। किसी प्रकार की चर्चा की आवश्यकता नहीं है। नक्सली अगर चाहें तो अपनी बंदूकें डालकर वापस आ सकते हैं, अन्यथा ऑपरेशन चलता रहेगा।”
गृहमंत्री शाह का रायपुर में सुरक्षा बैठक और ऑपरेशन की समीक्षा
शाह ने शिलान्यास कार्यक्रम के बाद नवा रायपुर स्थित एक होटल रिसॉर्ट में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों (ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश) के DGP और ADGP रैंक के अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधित बैठक की। इस बैठक में नक्सल ऑपरेशनों की वर्तमान स्थिति, अंतरराज्यीय समन्वय, खुफिया तंत्र की मजबूती और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा हुई।
इसके बाद, शाह ने नक्सल ऑपरेशन की विशेष समीक्षा बैठक की, जिसमें नक्सलियों के खिलाफ वर्तमान रणनीति पर विचार किया गया।
स्थापना के लाभ और भविष्य
NFSU की स्थापना से छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में फोरेंसिक विज्ञान के उच्च शिक्षा में सुधार आएगा। यहां से ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट पास करने वाले छात्रों के लिए नौकरी की गारंटी मिलेगी।
NFSU की स्थापना के लाभ में शामिल हैं:
- लंबित प्रकरणों की संख्या में कमी।
- फोरेंसिक विशेषज्ञ तैयार होंगे, जिससे रिपोर्ट जल्दी उपलब्ध होगी और आरोपियों के खिलाफ फैसला जल्दी होगा।
- साइबर अपराधों और सभी प्रकार के अपराध की जांच में तेजी आएगी।
- जांच रिपोर्ट की सत्यता पर कोई सवाल नहीं उठेगा।
इसके अलावा, यूनिवर्सिटी में कई नए कोर्स शुरू किए जाएंगे, जैसे फोरेंसिक साइंस, साइबर सिक्योरिटी, मेडिको लीगल, फोरेंसिक साइकोलॉजी और फोरेंसिक जस्टिस।
सुरक्षा की समीक्षा और नक्सल ऑपरेशन
अमित शाह का दौरा 23 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान, वे अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलेंगे और वहां BSF के जवानों के साथ नक्सल ऑपरेशनों की चर्चा करेंगे।
प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस NFSU कैंपस से राज्य के युवाओं को फोरेंसिक साइंस में करियर बनाने का मौका मिलेगा और इससे मैनपावर की कमी पूरी होगी।
Read More :-देश के चार राज्यों में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव: गुजरात में कम मतदान, परिणाम 23 जून को
Watch Now :- कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की दूर्दशा | GOVTSCHOOL| BHOPAL
