Amit Shah Gujarat Visit 2025: गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वे गांधीनगर, अहमदाबाद और महेसाणा जिलों में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से स्थानीय स्तर पर रोजगार, खेल और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा।

गुजरात का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स उद्घाटन
अमित शाह अपने दौरे के दौरान अहमदाबाद के नारणपुरा में बने गुजरात के सबसे बड़े स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे।
- यह कॉम्प्लेक्स 824 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
- इसका क्षेत्रफल 1.18 लाख वर्ग मीटर है।
- इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं, जिनका उपयोग भविष्य में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए किया जाएगा।

Amit Shah Gujarat Visit 2025: खेल परिसर का दौरा
इस खेल परिसर का दौरा पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों, विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेलों, और ऑस्ट्रेलियाई खेल उत्कृष्टता मंच के प्रतिनिधियों द्वारा किया जा चुका है। सभी ने इसकी गुणवत्ता और सुविधाओं की सराहना की है।
एशियाई और विश्व स्तरीय टूर्नामेंट होंगे आयोजित
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात अब केवल औद्योगिक ही नहीं, बल्कि खेलों का हब भी बनेगा। उन्होंने घोषणा की कि इस नए परिसर में निकट भविष्य में:
- एशियाई एक्वाटिक चैम्पियनशिप
- विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप
जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।
मार्था टेक्नोलॉजी से बना स्विमिंग पूल
कॉम्प्लेक्स का स्विमिंग पूल मार्था टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है। यह तकनीक विश्व स्तरीय सुरक्षा और आधुनिक मानकों के अनुरूप है, जिससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के दौरान सर्वोत्तम सुविधा मिलेगी।
कोलवडा तालाब का लोकार्पण
अमित शाह अपने दौरे में कोलवडा तालाब का लोकार्पण भी करेंगे। यह तालाब क्षेत्र में जल संरक्षण और सिंचाई सुविधाओं के लिए अहम साबित होगा।
Amit Shah Gujarat Visit 2025: भव्य कार्यक्रम और जनसभा
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम और जनसभा का भी आयोजन किया गया है। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप गुजरात तेजी से विकास और आधुनिक खेल सुविधाओं की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस दौरान शाह ने भाषा को लेकर भी बात की।
हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के बीच कोई स्पर्धा नहीं है, वे एक दूसरे की पूरक हैं। pic.twitter.com/axNxAtEApP
— Amit Shah (@AmitShah) September 14, 2025
अमित शाह का संबोधन
अपने संबोधन में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा:
- “यह खेल परिसर गुजरात को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों की पहचान दिलाएगा।”
- “युवा पीढ़ी को खेल और फिटनेस के प्रति जागरूक करने का यह एक बड़ा कदम है।”
- “गुजरात आने वाले समय में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाएगा।”
- “विकास परियोजनाओं से आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा और यह गुजरात की प्रगति को और तेज़ करेगा।”
