Amit Shah Naxalism Elimination March 2026 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर है अमित शाह पहली बार मुरिया दरबार के मंच पर खड़े होकर आदिवासी समुदाय से सीधे संवाद किए। मुरिया दरबार बस्तर की पारंपरिक सभा है, जिसमें 80 परगनों से आए मांझी-मुखिया अपनी समस्याएं रखते हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने आदिवासियों की हर समस्या ध्यान से सुनी और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प
अमित शाह ने कहा,कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि वह पुलिस और सुरक्षा बलों के सामने समर्पण करें, क्योंकि छत्तीसगढ़ में सबसे बेहतरीन सरेंडर पॉलिसी लागू है। अब तक 500 से अधिक नक्सली सरेंडर कर चुके हैं। नक्सल मुक्त गांवों को विकास के लिए एक करोड़ रुपये मिलेंगे, जिससे क्षेत्र का सतत विकास होगा। अमित शाह ने कहा कि बस्तर को पिछड़ा हुआ क्षेत्र नहीं रहने दिया जाएगा

मां दंतेश्वरी के मंदिर में पूजा-अर्चना
अमित शाह ने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की और मां से बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने की प्रार्थना की। यह मंदिर बस्तर की सांस्कृतिक व धार्मिक आस्था का केंद्र है। सीएम विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेता भी उनके साथ मौजूद थे। पूजा के बाद अमित शाह मुरिया दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने आदिवासी नेताओं से विस्तार से संवाद किया।

विकास योजनाओं का उद्घाटन
अमित शाह ने बस्तर दशहरा के मंच कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी की, जिसमें 65 लाख महिलाओं के खातों में 600 करोड़ रुपये वितरित किए गए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बस योजना का शुभारंभ भी किया गया, जो बस्तर के 250 गांवों को बस सेवा से जोड़ेगी।
read more :देवर का कातिल इश्क, भाभी को शराब पिलाई, शादी का दबाव बनाया, इनकार पर मार डाला
समृद्ध बस्तर की राह
केंद्रीय गृहमंत्री ने मुरिया दरबार को वैश्विक सांस्कृतिक विरासत बताया और कहा कि इसकी परंपरा को दिल्ली तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार बस्तर के हर गांव तक विकास के संसाधन पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। 2031 तक बस्तर के हर गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
अमित शाह का बस्तर दौरा उम्मीद की किरण लेकर आया है। नक्सलवाद के खात्मे के लिए सक्रिय कदम और विकास के वादे क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। मुरिया दरबार में आदिवासी समुदाय की समस्याएं सुनी मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म कर, बस्तर को पूरी तरह विकसित करने का संकल्प केंद्र और राज्य सरकार का प्रमुख लक्ष्य है।
